अनोखी राजनीतिक तस्वीरः राहुल गांधी के साथ बस में सवार होकर दिग्गज नेताओं ने किया विपक्षी एकता का प्रदर्शन
इस तरह बस में सवार होकर इतनी बड़ी संख्या में विपक्ष के नेताओं का पहुंचना अपने आप में खास बात रही. इसमें सबसे आगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बैठे थे.

नई दिल्लीः राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण हो चुके हैं. राजस्थान में अशोक गहलोत सीएम पद की और सचिन पायलट डिप्टी सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. इसके अलावा दोपहर में मध्य प्रदेश में कमलनाथ भी मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. इस मौके पर विपक्षी की एकता का महाप्रदर्शन किया गया. पहले राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई बड़े नेता राजस्थान और मध्य प्रदेश में इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में सभी नेता पहुंचे.

राहुल गांधी के साथ मनमोहन सिंह, फारुक अबदुल्ला, तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे, डीएम के प्रमुख एम के स्टालिन, शरद पवार, शरद यादव, एच डी देवगौड़ा इन कार्यक्रमों में शामिल हुए. विपक्षी एकता को एक सूत्र में पिरोने की कोशिश कर रहे चंद्रबाबू नायडू भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल थे. इस कार्यक्रमों में पहुंचाने के लिए नेताओं को बस के जरिए भी समारोह स्थल पर पहुंचाया गया. इस बस में सवार होकर ये सभी नेता समारोह स्थल पर पहुंचे.

इस तरह बस में सवार होकर इतनी बड़ी संख्या में विपक्ष के नेताओं का पहुंचना अपने आप में खास बात रही. इसमें सबसे आगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बैठे थे. इस तरह बस में सवार होकर इतनी बड़ी संख्या में विपक्ष के नेताओं का पहुंचना अपने आप में खास बात रही. इसमें सबसे आगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बैठे थे. उनके साथ वाली सीट पर शरद पवार और शरद यादव बैठे थे. राहुल गांधी और मनमोहन सिंह के पीछे एम के स्टालिन सवार थे.

अब से थोड़ी देर बाद छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है और बताया जा रहा है कि इसमें भी विपक्ष के कई नेता शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि एक खास बात ये रही कि मायावती, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश सिंह यादव इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए. वहीं ममता बनर्जी ने इस कार्यक्रम में टीएमसी के नेता को अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























