Operation Mahadev Live: पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 2 आतंकियों समेत 3 ढेर, ऑपेरशन महादेव पर क्या बोले LG मनोज सिन्हा?
Operation Mahadev Live Updates: कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार को तीन आतंकियों को मार गिराया, जिनमें से दो आतंकी 26 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल थे.
LIVE

Background
कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार (28 अप्रैल) को तीन आतंकियों को मार गिराया, जिनमें से दो आतंकी 26 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल थे.
सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि की है कि ये दोनों आतंकी उसी ग्रुप से थे, जिसने 26 अप्रैल को काफिले पर हमला कर 26 लोगों की जान ली थी. तीसरे आतंकी की पहचान की जा रही है. घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं.
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.
Operation Mahadev Live: ऑपरेशन महादेव पर क्या बोले एलजी मनोज सिन्हा?
ऑपरेशन महादेव पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यह सच है कि तीन पाकिस्तानी आतंकवादी दाचीगाम के पास मारे गए हैं. इस तरह के कई ऑपरेशन पुलिस सेना और सीआरपीएफ ने कश्मीर में किए हैं. इनमें में आतंकी मारे जाते हैं. क्या यह आतंकी कश्मीर पहलगाम हमले में शामिल थे या नहीं इस पर पुलिस बोलेगी.
Operation Mahadev Live: पहलगाम हमले के दिन से आतंकवादियों के पीछे लगे हैं सुरक्षाबल- उमर अब्दुल्ला
ऑपरेशन महादेव पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "पहलगाम हमले के दिन से, चाहे वह पुलिस हो, अर्धसैनिक बल हो या सेना हो, वे उनके (आतंकवादियों) पीछे लगे हुए हैं. अगर उनमें से एक भी आज मुठभेड़ में मारा जाता है तो यह अच्छी बात होगी."
Source: IOCL





















