NCP नेताओं के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज, अब्दुल सत्तार के सरकारी आवास पर आंदोलन करने का मामला
महाराष्ट्र कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने सत्तार के आवास के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया था.
पुलिस ने आरोपियों पर इंडियन पैनल कोर्ट की धारा 143,145, 147, 149, 448,107 के तहत मामला दर्ज किया है. अब्दुल सत्तार ने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के संदर्भ में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था जिसके बाद ही नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आक्रामक हो गई.
क्या था मामला
अब्दुल सत्तार ने एनसीपी सांसद और शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के कृषि मंत्री सत्तार के आवास के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया था. गुस्साए एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर पथराव भी किया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. एनसीपी ने उनको बर्खास्त करने की मांग की. पार्टी की तरफ से पुलिस को पेन ड्राइव भी दी गई . उस पेन ड्राइव में वो वीडियो है जहां सत्तार, सुले के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर रहे थे.
मामले को लेकर अब्दुल सत्तार ने माफी भी मांगी
मामले को तूल पकड़ता देख मंत्री अब्दुल सत्तार बचाव की मुद्रा में आ गए और इस बात से इनकार किया कि उन्होंने सुले के खिलाफ कोई भी अपशब्द कहा है. उन्होंने कहा, "वो मीडिया के खोखे से जुड़े तंज पर जवाब दे रहे थे. अगर किसी महिला को लगता है कि मैंने उन्हें नाराज किया है, तो मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं और क्षमा चाहता हूं". सत्तार ने साफ किया था कि उन्होंने कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा, उन्हें बदनाम करने और निशान बनाने का प्रयास किया जा रहा है. एनसीपी के साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने भी सत्तार की अभद्र भाषा की आलोचना की और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
Source: IOCL





















