Muslim Girl in Mahakumbh: मुस्लिमों की महाकुंभ में NO Entry की डिबेट के बीच, किसने शबनम को लगाया तिलक, संगम में लगवाई डुबकी
Muslim Girl Shabnam in Mahakumbh: पिछले साल अयोध्या में रामलला के दर्शन कर सुर्खियों में आने वाली शबनम ने महाकुंभ में भी आस्था की डुबकी लगाई.

Muslim Girl Shabnam in Mahakumbh: मुंबई की मुस्लिम लड़की शबनम शेख की तिलक लगी हुई और महाकुंभ में स्नान करती हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. यह वही शबनम है, जिसने पिछले साल अयोध्या के राम मंदिर में भी माथा टेका था. वह मुंबई से पैदल चलकर रामलला के दर्शन के लिए आई थीं.
पिछले साल सुर्खियों में आई इस लड़की ने इस बार शांति से महाकुंभ में प्रवेश किया. वह संतों के साथ शिविर में रूकीं और फिर स्नान कर लौट गईं. महाकुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश पर सख्ती के बावजूद शबनम संतों के बीच कैसे रहीं, यह सवाल हैरान करने वाला है, लेकिन आपको बता दें कि एक संत ने ही उन्हें अपने शिविर में ठहरने का न्योता दिया था.
जगतगुरु आचार्य परमहंस दास ने शिविर में दी जगह
महाकुंभ क्षेत्र में अयोध्या की तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य परमहंस दास ने शबनम को अपने शिविर में जगह दी. उन्होंने न केवल शबनम के रुकने की व्यवस्था की बल्कि जब शबनम उनके दर्शन के लिए आईं तो उन्होंने तिलक लगाकर और फूलों के साथ शबनम का स्वागत भी किया. उन्होंने ही शबनम को प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगवाई.
आचार्य जी का कहना है कि शबनम एक अच्छी बेटी है और उनके हृदय में सनातन धर्म के प्रति सम्मान और प्यार है. आचार्य ने यह भी कहा कि शबनम शेख जैसी बेटियां समाज को जोड़ने का काम करती हैं. ऐसे लोगों का महाकुंभ में स्वागत है. विरोध सिर्फ उनका है तो गलत भावना के साथ सनातनियों की आस्था के समागम में आना चाहते हैं.
पिछले साल बटोंरी थी सुर्खियां
अयोध्या राम मंदिर के लिए जब शबनम मुंबई से चली थीं तो हर जगह उनका स्वागत हुआ था. कुछ लोगों ने इसे नौटंकी भी बताया था. उन्हें कई धमकियां भी मिली थीं. सुरक्षा कारणों के चलते इस बार उन्होंने महाकुंभ में पहुंचने की जानकारी सार्वजनिक नहीं की थी.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















