Mumbai Railway: मुंबई में पटरी से उतरे लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे, मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारी
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली मुंबई रेलवे के तीन डिब्बे पटरी से उतर जाने से यातायात प्रभावित हो गया है. हालांकि इस दुर्घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

Mumbai Local Train Services: मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुंबई रेलवे के तीन डिब्बे मंगलवार (28 फरवरी) की सुबह पटरी से उतर गए हैं. लोकल ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने से कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है.
यह ट्रेन बेलापुर से खारकोपर स्टेशन जा रही थी तभी 8:45 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई. हालांकि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने बताया, हादसे के बाद तीन रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया है. ये ट्रेन कुर्ला पनवेल और कल्याण से भेजी गई है.
क्या बोले रेलवे अधिकारी?
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने बताया घटना के बाद राहत ट्रेनें चला दी गई हैं. उन्होंने कहा, बेलापुर-खरकोपर-नेरूल लाइन पर ट्रेनों का संचालन अस्थाई रूप से बंद कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, हार्बर लाइन पर ट्रेनों का संचालन तय समय के अनुसार किया जा रहा है. सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चल रही हैं.
कैसे हुई दुर्घटना?
घटनास्थल से मिली जानकारी से पता चलता है कि यह घटना खारकोपर रेलवे स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर हुई जिससे पटरी का एक हिस्सा उखड़ गया. मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक उखड़ जाने की वजह से ट्रैक को बिछाया जाएगा और यह लंबा काम है. इस वजह से ट्रैक अस्थाई रुप से बंद रहने के अधिक आसार हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए दमकल विभाग भी घटना स्थल पर पहुंच गया है.
क्या है ताजा अपडेट?
पटरी से उतरने के बाद बेलापुर-खरकोपर-नेरूल लाइन पर ट्रेनें नहीं चल पा रही हैं. सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने कहा, खारकोपर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी पर उतर गये. इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. हमने इस ट्रैक पर रेलवे की आवाजाही बंद कर दी, बाकी हिस्सों में ऑपरेशन पहले की तरह चालू है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















