मुंबई: अहमदाबाद हाईवे के किनारे खड़े ट्रक ड्राइवरों की सुध लेने वाला कोई नहीं, खाने की हो रही है दिक्कत
अहमदाबाद हाईवे के किनारे खड़े ट्रक ड्राइवरों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.अब इन ट्रक ड्राइवरों को खाने को लेकर दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

मुंबई: लॉकडाउन की घोषणा के बाद से मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर सैंकड़ों ट्रक ड्राइवर फंसे हुए हैं. इन लोगों को हाइवे पर खाने की दिक्कत हो रही है. साथ ही इन लोगों के पास जो पैसे थे वह भी अब खत्म होने वाले हैं. उनकी इस समस्या पर प्रशासन का बिल्कुल ध्यान नहीं है.
ट्रक चालकों के मुताबिक ना तो सरकार से उन्हें कोई मदद मिल पा रही है और ना ही उनके मालिक उनका फोन उठा रहे हैं. इनमें से किसी को गुजरात जाना है तो किसी को राजस्थान जाना है. ट्रक चालकों के मुताबिक आस-पास के सभी होटल बंद हैं खाने का सामान दूर कहीं मिलता है जिसका उन्हें दोगुना दाम चुकाना पड़ रहा था लेकिन अब उनके पैसे भी खत्म हो रहे हैं. सवाल ये है कि अगर सरकार ने 14 अप्रैल से पहले कोई कदम नहीं उठाया तो इन लोगों का क्या होगा?
बता दें कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 1716 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण 35 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राहत की खबर ये है कि 150 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. वहीं लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या सरकार और प्रशासन की चिंता और बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें-
तब्लीगी जमात मरकज में शामिल हुए विदेशी नागरिकों में से 157 ने ली थी दिल्ली की 16 मस्जिदों में शरण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























