एक्सप्लोरर
इन पांच राज्यों और शहरों में सामने आए सबसे ज्यादा कोरोना मरीज और हुईं सबसे ज्यादा मौतें
सरकार के एक अनुमान के मुताबिक, अगर लॉकडाउन नहीं होता तो देश में 20 लाख केस होते और 54 हजार लोगों की इस संक्रमण से मौत हो जाती.

नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज देश में कोरोना मरीजों की संख्या 125101 पहुंच गई. इस संक्रमण से अब तक कुल 3720 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 51,784 मरीज अब तक इस संक्रमण से ठीक हो चुके है. भारत में सबसे ज्यादा मामले पांच राज्यों से है. इन पांच राज्यों में है 72% केस है. ये राज्य है महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश. वहीं 60% मामले सिर्फ 5 बड़े शहरों से आते हैं. ये शहर हैं- मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद और ठाणे. सबसे ज्यादा मौतें कहां देश में सबसे ज्यादा 80 फीसदी मौतें इन पांच राज्यों में हुई हैं- महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली. वहीं पांच शहरों में कोरोना के संक्रमण से 60 फीसदी मरीजों की मौत हो चुकी है. यह शहर हैं- मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली और कोलकाता. सरकार का कहना है ये आंकड़े और बढ़ते अगर सही समय पर सरकार लॉकडाउन नहीं लगाती तो. सरकार के एक अनुमान के मुताबिक, अगर लॉकडाउन नहीं होता तो देश में 20 लाख केस होते और 54 हजार लोगों की इस संक्रमण से मौत हो जाती. लेकिन सही समय पर फैसला लिया गया और ऐसा नहीं हुआ. देश में लॉकडाउन की वजह से उतने संक्रमण के मामले सामने नहीं आए. ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL






















