Manipur Violence: 'मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता की हर कीमत पर रक्षा की जाएगी', हिंसा को लेकर बोले सीएम बीरेन सिंह
Manipur Violence: बीरेन सिंह और उनके साथ कई मंत्री केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मणिपुर हालिया हिंसा में सशस्त्र उग्रवादियों की इनवॉल्वमेंट की जानकारी दी.

Manipur Violence: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पूर्वोत्तर राज्य के कुकी बहुल जिलों के लिए अलग प्रशासन की 10 विधायकों की मांग पर सोमवार (15 मई) को कहा कि मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता की हर कीमत पर रक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं कि ‘सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन’ नाम के शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले उग्रवादी अपने निर्धारित शिविरों में लौट जाएं.
बीरेन सिंह और उनके साथ कई मंत्री केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए रविवार 14 मई को दिल्ली गए थे. मुख्यमंत्री ने लोगों से इस महीने की शुरुआत में बहुसंख्यक मेइती और कुकी समुदायों के बीच हुए जातीय दंगों के बाद राज्य के संवेदनशील दौर से गुजरने के मद्देनजर धरना या रैलियां न करने की भी अपील की है. उन्होंने यह भी कहा कि दंगों के बीच राज्य में राजमार्गों पर कुछ समूहों से लगाए गए अवरोध को हटाने के लिए बल का प्रयोग नहीं किया जाएगा और इसके बजाय इन प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करने के प्रयास किए जाएंगे.
राज्य में मौजूदा हालात के बारे में बताया
बीरेन सिंह ने कहा कि मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता की हर कीमत पर रक्षा की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन (एसओएस) समूहों को उनके शिविरों में वापस भेजने और राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयासों को मजबूती देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की निगरानी में कदम उठाए जा रहे हैं. सिंह ने कहा कि उन्होंने और उनके साथ दिल्ली गए मंत्रियों ने अमित शाह को राज्य में मौजूदा हालात के बारे में बताया और ‘‘वर्तमान स्थिति पर मणिपुर के लोगों की भावनाओं से भी अवगत कराया.उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री को ‘‘हालिया हिंसा में सशस्त्र उग्रवादियों की इनवॉल्वमेंट’’ की जानकारी भी दी गई.
यह भी पढ़ें:-Satyendra Jain News: मैं अकेलापन महसूस कर रहा हूं, मेरे साथ किसी को...' सत्येंद्र जैन ने जेलर को लिखी चिट्ठी
Source: IOCL























