एक्सप्लोरर
जाकिर नाइक को सौंपने से मलेशिया के प्रधानमंत्री ने किया इनकार
महातिर ने कहा, ‘‘जब तक वह कोई समस्या पैदा नहीं कर रहा, हम उसे वापस नहीं भेजेंगे क्योंकि उसे गैर नागरिक स्थायी निवासी का दर्जा दिया गया है.’’

क्वालालंपुर: मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कहा कि अगर विवादास्पद भारतीय इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक ने मलेशिया में कोई समस्या पैदा नहीं की तो उसे वापस भारत नहीं भेजा जाएगा जहां उसे स्थाई निवासी का दर्जा मिला हुआ है. भारत ने जनवरी में नाइक को स्वदेश भेजने का औपचारिक अनुरोध किया था. वह भारत में नफरत फैलाने वाले अपने भाषणों से युवाओं को आतंकवादी गतिविधयों के लिए कथित रूप से उकसाने के सिलसिले में वांछित है. दोनों देशों में प्रत्यर्पण संधि है. बहरहाल, महातिर ने कहा कि नाइक को वापस नहीं भेजा जाएगा. क्वालालंपुर के बाहर प्रशासनिक राजधानी पुत्राजय में नाइक को भारत भेजने के बारे में एक सवाल पर महातिर ने कहा, ‘‘जब तक वह कोई समस्या पैदा नहीं कर रहा, हम उसे वापस नहीं भेजेंगे क्योंकि उसे गैर नागरिक स्थायी निवासी का दर्जा दिया गया है.’’ मलेशिया के गृह मंत्री मुहीउद्दीन यासीन ने भी इससे पहले कहा था कि अगर नाइक ने देश का कोई कानून तोड़ा तो उसे मलेशियाई प्रशासन को उसका जवाब देना होगा. मलेशियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार मलेशिया के पुलिस महानिरीक्षक मोहम्मद फुजी हारून ने कल ही इन संभावनाओं को खारिज किया था कि नाइक को भारत भेजा जाएगा. मलेशियाई मीडिया की इन रिपोर्टों के बाद नाइक ने एक बयान में कहा था कि वह उस वक्त तक भारत नहीं लौटेगा जब तक वह अनुचित अभियोजन से खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करता. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद और धनशोधन के अरोपों के तहत नाइक के खिलाफ जांच की थी. वह दो साल पहले जुलाई में भारत से चला गया था. एनआईए ने सबसे पहले 2016 में आतंकवाद निरोधी कानून के तहत विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच कथित रूप से दुश्मनी बढ़ाने के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया था. बाद में एनआईए और मुंबई पुलिस ने नाइक के न्यास के कुछ पदाधिकारियों के आवासीय परिसर समेत मुंबई में 10 स्थानों पर छापे मारे थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















