एक्सप्लोरर
शिखर सम्मेलन : महेश शर्मा ने कहा, 'गौरक्षा के नाम पर उत्पात करने वालों को मिले सजा'

नई दिल्ली : एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम ‘शिखर सम्मेलन’ में मोदी सरकार के संस्कृति-पर्यटन मंत्री महेश शर्मा और स्वास्थ्य-परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपना काम का लेखा-जोखा रखा. महेश शर्मा ने कहा, 'देश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ाना हमारे सामने सबसे बड़ा लक्ष्य है जिसपर हम तेजी से काम कर रहे हैं.' अपने मंत्रालय की उपलब्धि गिनाते हुए उन्होंने कहा, 'पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुई है.'
वहीं अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मिडिल इनकम क्लास लोगों के सामने इलाज कराना एक बड़ी परेशानी होती है इसके लिए हमने फ्री दवाओं और जांच की पहल की है. पटेल ने आगे कहा कि नई स्वास्थ्य नीति के तहत हम ये प्रयास करेंगे कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वस्थ कैसे रखें. गौरक्षा के नाम पर उत्पात करने वालों को मिले सजा संस्कृति-पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने ‘शिखर सम्मेलन’ में कहा कि गौरक्षा के नाम पर उत्पात करने वालों लोगों को सजा मिले. कानून इस काम को करे. कानून के हाथ मजबूत है. उन्होंने आगे कहा कि कानून को हाथ में ना लें, गौरक्षक के नाम पर अगर कोई गलत करता है तो उसे सजा मिले. महेश शर्मा ने भगवान राम और सीता के बारे में कहा, 'भगवान राम और सीता हमारे आस्था का केंद्र हैं, ऐसे आस्था के मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.' कार्यकाल खत्म होने तक सभी वादे पूरे कर देंगे
स्वास्थ्य-परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ‘शिखर सम्मेलन’ में कहा कि हम अभी तक 83 अमृत फार्मेसी केंद्र खोल चुके हैं, हम कार्यकाल खत्म होने तक सभी वादे पूरे कर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि हम अस्पतालों में फ्री दवाएं, डायलिसिस की सुविधा दे रहे हैं. हमें और भी बहुत कुछ करना है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























