Maharashtra Politics: फ्लोर टेस्ट के आदेश को शिवसेना ने SC में दी चुनौती, संजय राउत बोले - संविधान की उड़ रही धज्जियां
Sanjay Raut on Maharashtra Politics: संजय राउत ने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को दखल देना चाहिए.

Shiv Sena on Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट और गहरा गया है. राज्यपाल ने कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) का आदेश दिया है. इस बीच शिवसेना ने अपने तेवर कड़े कर लिए हैं. शिवसेना (Shiv Sena) ने फ्लोर टेस्ट के खिलाफ चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. इस बीच, शिवेसना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि उनकी पार्टी फ्लोर टेस्ट के आदेश को चुनौती देगी. फ्लोर टेस्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाएंगे. उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को दखल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं राज्यपाल का आदर करता हूं. उनके ऊपर भी दबाव हो सकता है.
फ्लोर टेस्ट को चुनौती देगी शिवसेना
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. विशेष सत्र बुलाने को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत भड़क गए हैं. उन्होंने साफ तौर से कहा है कि शिवसेना फ्लोर टेस्ट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अगर आप गैर कानूनी गतिविधियां करेंगे तो जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि स्पेशल सेशन अगर इस तरह से बुलाने की बात होती है तो ये ठीक नहीं है.
संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही- राउत
संजय राउत ने आगे कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को दखल देना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह से विशेष सत्र बुलाना असंवैधानिक है. संजय राउत ने आगे कहा कि उन्हें आने दो कल मुंबई में. पर्यटन गोवा में खत्म होगा. गोवा से मुंबई में आना होगा. बता दें कि शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र में सियासी संकट गहरा गया है.
राज्यपाल के लिखे पत्र में क्या है?
महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) की ओर से सरकार को लिखे पत्र में कहा गया है कि 7 निर्दलीय विधायकों ने मुझे चिट्ठी लिखकर कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बहुमत खो चुके हैं इसलिए फ्लोर टेस्ट जरुरी है. 30 तारीख को फ्लोर टेस्ट के लिए सदन बुलाई जाए साथ ही विधानभवन के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















