महाराष्ट्र: पालघर में बस के खड्ड में गिरने से चार लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
आज महाराष्ट्र के पालघर में एक बस के खड्ड में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए. इस हादसे को लेकर PM मोदी ने दुख जताया है. इसके साथ ही मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है.

ठाणे: महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को एक बस के सड़क से फिसलकर खड्ड में गिरने से चार यात्रियों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हुए हैं. ठाणे के क्षेत्र आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि हादसा मोखदा और त्र्यंबकेश्वर गांवों के बीच तोरंगाने घाट में दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर हुआ.
संतोष कदम ने बताया कि बस उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक से पालघर जा रही थी. उन्होंने बताया कि घायलों को त्र्यंबकेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, इनमें से कुछ की हालत गंभीर है.
Maharashtra: Four people killed, 45 people injured in a bus accident near Trimbakeshwar road in Palghar district today; Injured admitted to a nearby hospital. pic.twitter.com/Mmqb2xD1rx
— ANI (@ANI) March 24, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र बस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति रविवार को संवेदना व्यक्त की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके हवाले से कहा, "मृतकों के परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं और घायलों के साथ प्रार्थनाएं. महाराष्ट्र सरकार प्रभावितों की हरसंभव मदद करेगी."
The bus accident in Maharashtra’s Palghar is unfortunate. My thoughts are with the bereaved families and prayers with those injured. The Maharashtra Government will provide all possible assistance to those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2019
Exclusive: सपना चौधरी ने कहा- मैेने कांग्रेस जॉइन नहीं की, ABP न्यूज के पास है शामिल होने के सबूत, देखिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























