Arvind Kejriwal On PM Modi: 'BJP में उत्तराधिकारी को लेकर चल रही लड़ाई, पीएम अमित शाह को ...', अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा
Arvind Kejriwal made big claim:अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है की बीजेपी में इस समय आतंरिक कलह चल रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी उनके पद से हटाया जा सकता है.

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी में इस समय उत्तराधिकारी को लेकर लड़ाई चल रही है. पीएम मोदी अमित शाह को अपने उत्तराधिकारी के रूप में देखना चाहते हैं.
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'आप इंटरनेट पर देख सकते हैं, अमित शाह ने 2019 में कहा था कि हम 75 साल और उससे अधिक उम्र के सभी नेताओं को रिटायर कर रहे हैं. इसमें कोई समझौता नहीं जाएगा. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने खुद ही इस नियम को लागू किया था. जिसमे कहा गया था कि 75 साल की उम्र होने के बाद किसी को भी पार्टी (बीजेपी) और सरकार में कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी.
'वो भी इस नियम का पालन करेंगे'
उन्होंने आगे कहा, 'इस वजह किए वजह से ही आडवाणीजी (लालकृष्ण आडवाणी) और मुरली मनोहर जोशी जी को सेवानिवृत्त कर दिया गया था. सुमित्रा महाजन जी को इस्तीफे के बाद सेवानिवृत्त कर दिया गया था, इसी वजह से वो खुद भी इस नियम का पालन करेंग. '
'भाजपा में नहीं है कुछ भी ठीक'
उन्होंने कहा, 'पार्टी के अंदर इस समय उत्तराधिकारी को लेकर लड़ाई चल रही है. प्रधानमंत्री ने एक-एक करके सभी नेताओं को किनारे कर दिया है. शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे,खट्टर साहब और डॉ. रमन सिंह को हटा दिया गया है. सिर्फ योगीजी ही बचे हैं. अफवाह हैं कि चुनाव के बाद उन्हें भी हटा दिया जाएगा.'
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल जमानत पर बाहर आने के बाद कई बार ये आरोप लगा चुके हैं. इसी बीच बीजेपी ने आप प्रमुख के दावे का खंडन किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























