एक्सप्लोरर
Lockdown: बस चलने की अफवाह के बाद नोएडा के बस डिपो पहुंचे मजदूरों का चौकी पर हंगामा
कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं ऐसे में घरवापसी की उम्मीद उन्हें खींच लाती है. लोगों की इस मजबूरी के बीच जमकर बसें चलाने की अफवाह जोर पकड़ रही है.

(File-Photo)
नोएडा: लॉकडाउन के बीच मंगलवार शाम सैकड़ों मजदूर बसें चलने की अफवाह के चलते यहां मोरना बस डिपो पहुँच गए. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब मजदूरों को हटाने की कोशिश की तो उन्होंने जाने से मना कर दिया. नाराज मजदूरों ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया. ये मजदूर मोरना डिपो के पास स्थित एक निर्माण स्थल पर काम करते थे और लॉकडाउन के कारण घर जाना चाहते थे. थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मजदूरों को गिरफ्तार किया है. इन मजदूरों पर लॉकडाउन उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि कुछ मजदूर बस चलने की अफवाह के चलते मंगलवार को मोरना बस डिपो पहुँच गए. डिपो में छात्रों को ले जाने वाली बसें पहले से खड़ी थीं. उन्होंने बताया कि मजदूरों ने बसों में चढऩे की कोशिश की. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बस में चढऩे से रोक दिया. इस पर मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मजदूरों को वहां से हटाया. एसीपी ने बताया कि पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मजदूरों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के तहत कार्रवाई की है. हरियाणा में भी आज से महंगी मिलेगी शराब, सरकार ने लगाया कोरोना सेस केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढ़ाया, जानिए, आप पर क्या पड़ेगा असर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















