एक्सप्लोरर
जानिए गुजरात के सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल से जुड़ी हर खास बात
गुजरात में बीजेपी की सरकार बन गई है और इस सरकार की कमान संभालेंगे विजय रूपाणी. वे लगातार दूसरी बार सीएम बन रहे हैं.

नई दिल्ली: गुजरात में बीजेपी की सरकार बन गई है और इस सरकार की कमान संभालेंगे विजय रूपाणी. वे लगातार दूसरी बार सीएम बन रहे हैं. उपमुख्यमंत्री के रूप में उनका साथ देंगे नितिन पटेल जिनको पिछली सरकार में भी उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. चलिए आपको बताते हैं इन दोनों से ही जुड़ी खास बातें- विजय रूपाणी - 2 अगस्त 1956 को बर्मा के रंगून में पैदा हुए. - छात्र जीवन से ही राजनीति में हैं, बचपन में ही एबीवीपी और आरएसएस के सदस्य रहे - धर्मेन्द्र सिह जी कॉलेज, राजकोट के महामंत्री चुने जा चुके हैं - इमरजेंसी के दौरान कई महीने तक मीसा बंदी भी रहे - 1987 में राजकोट नगर निगम के पार्षद चुने गए, 1996 में राजकोट के मेयर चुने गए - 2006 से 2012 तक राज्यसभा के सांसद रहे - अक्टूबर 2014 में राजकोट पश्चिम से बीजेपी के विधायक चुने गए - नम्बर 2014 में गुजरात सरकार में परिवहन मंत्री बनाए गए - 19 फरवरी 2016 को रूपाणी गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने - विजय रूपाणी 7 अगस्त 2016 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने - 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए राजकोट पश्चिम से दूसरी बार विधायक बने नितिन पटेल - नितिन पटेल 22 जून 1956 को गुजरात के मेहसाणा जिले में पैदा हुए - 5 अगस्त 2016 को गुजरात के उप-मुख्यमंत्री बने. - नितिन पटेल कड़वा पाटीदार हैं और उत्तर गुजरात से आते हैं - 1990 में पहली बार गुजरात विधानसभा के विधायक चुने गए - 2001 में गुजरात सरकार में वित्त मंत्री बने - 6 बार विधायक चुने जा चुके हैं
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL





















