कमल हासन जाएंगे राज्यसभा! तमिल-कन्नड़ विवाद के बीच DMK बनाएगी उम्मीदवार
अभिनेता कमल हासन अब राज्यसभा में प्रवेश करने वाले हैं. तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी DMK ने उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया है. DMK ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है.

Tamil Nadu Rajya Sabha Elections: कन्नड़ और तमिल भाषा को लेकर हुए विवाद में फंसे अभिनेता कमल हासन अब संसद में प्रवेश करने जा रहे हैं. दरअसल, खबर है कि तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने राज्यसभा के लिए अपने कोटे की एक सीट कमल हासन को दी है. मंगलवार को DMK ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है."
बेंगलुरु में अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रचार के दौरान अभिनेता कमल हासन द्वारा की गई एक टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है. उनकी इस टिप्पणी की कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र समेत कई कन्नड़ संगठनों और नेताओं ने कड़ी निंदा की है. इसी बीच खबर है कि तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी DMK (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) कमल हासन को राज्यसभा भेज सकती है. पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जिनमें हासन का नाम शामिल होने की संभावना है.
तमिलनाडु की छह राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव
तमिलनाडु की छह राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 19 जून को होगा. मौजूदा सदस्यों में अंबुमणि रामदास (PMK), एन. चंद्रशेखरन (AIADMK), मोहम्मद अब्दुल्ला (DMK), एम. षणमुगम (DML), पी. विल्सन (DMK) और वाइको (MDMK) शामिल हैं, जिनका कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. हालांकि, इन चुनावों से राज्यसभा की संख्या में कोई बड़ा बदलाव होने संभावना नहीं है. चुनाव आयोग ने बताया है कि राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना 2 जून को जारी की जाएगी और मतगणना भी उसी दिन होगी.
तमिलनाडु में खाली हो रही छह सीटों का गणित
नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 जून है. यदि नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की संख्या खाली होने वाली सीट की संख्या के बराबर होगी तो परिणाम उसी दिन घोषित किए जा सकते हैं. तमिलनाडु में खाली हो रही छह सीट में से तीन DMK और एक गठबंधन सहयोगी MDMK के पास है. इसके अलावा, दो अन्य सीटें AIDMK और उसके गठबंधन सहयोगी PMK के पास हैं.
ये भी पढ़ें-
अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न केस में आरोपी ज्ञानशेखरन दोषी करार, 2 जून को कोर्ट सुनाएगा बड़ा फैसला
Source: IOCL





















