न्यायमूर्ति जेएस खेहर भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

नई दिल्ली: न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर को आज अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया. न्यायमूर्ति खेहर ने न्यायाधीशों की नियुक्ति वाले विवादित एनजेएसी कानून को निरस्त करने वाली उच्चतम न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ का नेतृत्व किया था.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके नाम को मंजूरी दी और राष्ट्रपति भवन से इस बावत अधिसूचना जारी कर दी गई. सूत्रों के मुताबिक कल सुबह न्यायमूर्ति खेहर को औपचारिक रूप से अधिसूचना की प्रति सौंपी जाएगी. वह भारत के 44वें प्रधान न्यायाधीश होंगे.
सीजेआई टीएस ठाकुर ने इसी महीने न्यायमूर्ति खेहर के नाम की अपने उत्तराधिकारी के रूप में सिफारिश की थी जो उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं. वह चार जनवरी को पद की शपथ लेंगे.
न्यायमूर्ति खेहर (64) सिख समुदाय के पहले प्रधान न्यायाधीश होंगे. सीजेआई ठाकुर तीन जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे. न्यायमूर्ति खेहर का अगले वर्ष 27 अगस्त तक सात महीने से अधिक समय तक कार्यकाल रहेगा.
एनजेएसी मामले में पीठ का नेतृत्व करने के अलावा, न्यायमूर्ति खेहर ने जनवरी में अरूणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन हटाने वाली पीठ की भी अध्यक्षता की थी.
वह उस पीठ का हिस्सा थे जिसने सहारा प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ उनकी दो कंपनियांे में लोगों द्वारा निवेश की राशि वापस करने संबंधी मामले की सुनवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा था.
न्यायमूर्ति खेहर ने उस पीठ की भी अध्यक्षता की जिसने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था कि नियमित कर्मचारियों के समान ड्यूटी करने वाले दिहाड़ी और अनुबंधित कर्मचारियों पर भी ‘समान कार्य के लिए समान वेतन’ का सिद्धांत लागू होना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















