जम्मू: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हमला, पुलिस ने किया चार को गिरफ्तार
पुरानी रंजिश के चलते जम्मू में एक युवक पर हमला किया गया. फिलहाल जम्मू पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जम्मू: माता वैष्णो देवी के बेस स्टेशन कटरा में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर हमलावार भाग खड़े हुए. हमलावरों ने इस हमले को कटरा शहर के बीचोंबीच बसे बस स्टैंड के पास अंजाम दिया. कटरा पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास बने निहारिका भवन के मुख्य द्वार के पास कुछ अज्ञात युवकों ने 29 साल के सुनील शर्मा पर तेजधार हथियारों से हमला किया है.
इस हमले को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग खड़े हुए. सूचना मिलने पर कटरा पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को उपचार के लिए कटरा हस्पताल पहुंचाया. इस घटना के बाद कटरा पुलिस ने हमलावरों को दबोचने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई और कटरा शहर की तरफ आने जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया.
वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी और इस घटना के एक घंटे में ही इस जानलेवा हमले को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपियों की पहचान दीपक कुमार, बबलू शर्मा, संजय वैद और रिंकू शर्मा के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से पुलिस ने हमले को अंजाम देने में इस्तेमाल हुए कई तेजधार हथियार भी बरामद किए हैं. आरोपियों में से एक दीपक कुमार पहले भी एक हत्या के मामले का आरोपी है और सजा काट चुका है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने इस हमले को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























