जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माता वैष्णो देवी मंदिर में किए दर्शन, तैयारियों का लिया जायजा
बता दें कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष हैं. उपराज्यपाल पद का कार्यभार संभालने के बाद वे पहली बार वैष्णो देवी के मंदिर पहुंचे थे.

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वैष्णो देवी के पवित्र गुफा के दर्शन किए और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण किया. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष हैं. उन्होंने पवित्र गुफा में श्रद्धा सुमन अर्पित किए और जम्मू-कश्मीर में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पद की कमान संभालने के बाद मनोज सिन्हा का ये वैष्णो देवी का पहला दौरा था. उन्होंने तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड की तरफ से की गई तैयारियों का निरीक्षण किया. बता दें कि 16 अगस्त से माता वैष्णो देवी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है तब तक तीर्थ यात्रियों और श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले एहतियाती कदम जारी रहने चाहिए.

उपराज्यपाल ने माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ को तीर्थयात्रियों के लिए नि:शुल्क आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए शीघ्र योजना और दुर्गा भवन के निर्माण के लिए भी निर्देशित किया.

इसके अलावा, उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों के लिए आवास सुविधाओं को और अधिक बढ़ाने, यत्रियों की सुविधा के लिए आईटी-सक्षम सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने और वीडियो वाल्स लगाने की परियोजना में तेजी लाने के लिए कहा. उन्होंने सीईओ से श्राइन में धार्मिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए भी कहा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























