जल्लीकट्टू बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी, पनीरसेल्वम ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने कहा कि जल्लीकट्टू आयोजित करने के लिए अध्यादेश की जगह लाए गए बिल को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मंजूरी मिल गई है और उन्होंने राज्य में इस खेल के आयोजन के प्रति समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया.
मोदी को लिखे खत में पनीरसेल्वम ने कहा कि उनकी सरकार ने शुरू में अध्यादेश लाया था और बाद में राज्य विधानसभा ने सर्वसम्मति से इसकी जगह बिल पारित किया.
उन्होंने कहा कि बिल को राज्यपाल विद्यासागर राव ने राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा और 31 जनवरी 2017 को राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी दे दी. पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु की सरकार और लोगों की तरफ से राज्य में जल्लीकट्टू के आयोजन के समर्थन के लिए एक बार फिर आपका शुक्रिया अदा करता हूं.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























