महाकुंभ में आईं इटली की युवतियों ने योगी आदित्यनाथ को सुनाया 'शिव तांडव', CM बोले- बहुत खूूब, देखें वीडियो
MahaKumbh 2025 Prayagraj: इटली से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया.

MahaKumbh 2025 Prayagraj: संगम नगरी में हो रहे महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं. इस बीच प्रयागराज महाकुंभ से लौटीं इटली की महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकत की. इस दौरान उन्होने सीएम योगी के सामने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया. इस पर सीएम ने कहा, "बहुत खूूब."
इटली की महिलाओं ने सीएम योगी से मुलाकात की
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इटली में ध्यान और योग सेंटर प्रशिक्षक माही गुरुजी ने अपने अनुयायियों के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की.
राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को सुबह 8 बजे तक 1.7 मिलियन से अधिक तीर्थयात्री महाकुंभ मेले में आए. खराब मौसम की स्थिति का तीर्थयात्रियों का आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक 18 जनवरी 2025 तक 77.2 मिलियन से अधिक तीर्थयात्री संगम त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं.
#WATCH लखनऊ: इटली से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
प्रयागराज महाकुंभ से लौटी महिलाओं ने मुख्यमंत्री के सामने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया। pic.twitter.com/nsQhvx2n2y
चार प्रमुख शाही स्नान अभी बाकी
आने वाले दिनों में तीर्थयात्रियों की आवाजाही बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि चार प्रमुख शाही स्नान अभी बाकी है. महाकुंभ में अगले प्रमुख स्नान की तारीख, 29 जनवरी, 3 फरवरी, 12 फरवरी, और 26 फरवरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के कार्यक्रम में महाकुंभ का जिक्र किया था, जिसके बाद यूपी के सीएम ने उनका आभार जताया.
पीएम मोदी ने किया महाकुंभ का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा, "प्रयागराज में महाकुंभ का श्रीगणेश हो चुका है0 चिरस्मरणीय जनसैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम.. इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बन रहे हैं. कुंभ का ये उत्सव विविधता में एकता का उत्सव मनाता है. संगम की रेती पर पूरे भारत के, पूरे विश्व के लोग जुटते हैं. हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं."
ये भी पढ़ें: सैफ पर हमले के मामले में अब हुई 'पांडे' की एंट्री, जानें आरोपी मोहम्मद शहजाद से क्या है कनेक्शन?
Source: IOCL























