सैफ पर हमले के मामले में अब हुई 'पांडे' की एंट्री, जानें आरोपी मोहम्मद शहजाद से क्या है कनेक्शन?
Saif Ali Khan stabbing case: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमला करने वालो को गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच पुलिस के हाथ एक और बड़ी जानकारी हाथ लगी है.

Saif Ali Khan stabbing case: अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर (30) के तौर पर हुई है. सैफ पर बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में गुरुवार को हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जहां सर्जरी के बाद उनकी रीढ़ से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया था.
मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की थीं. करीब 72 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही. आरोपी पूर्व में ठाणे स्थित एक होटल में काम कर चुका है और अब तक उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
'मामले में हुई पांडे नाम के व्यक्ति की एंट्री'
बताया जा रहा है कि सैफ अली खान हमला मामले का आरोपी मोहम्मद शहजाद दादर से वर्ली गया था. वर्ली में एक होटल में वो काम करता था. उसने सुबह का नाश्ता वहीं किया था, जहां पर उसने गूगल पे से भुगतान किया. इसके बाद वो फिर दादर आया और फिर दादर से ठाणे गया था. वह ठाणे में एक होटल में काम कर रहा था. सूत्रों ने बताया कि जब यह पता चला कि पांडे नामक एक व्यक्ति ने उसे काम पर रखा था, पुलिस ने उस व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस इस मामले में उसका भी बयान भी दर्ज करेगी.
श्रमिक ठेकेदार ने की थी पुलिस की मदद
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति तक पहुंचने में एक श्रमिक ठेकेदार ने मुंबई पुलिस की मदद की. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की थीं. आरोपी दो दिन से अधिक समय से फरार था. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी तीन बार दादर रेलवे स्टेशन के बाहर देखा गया था और वह वर्ली कोलीवाड़ा भी गया था.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि हमलावर इलाके में एक श्रमिक ठेकेदार के पास गया था. उन्होंने कहा कि श्रमिक ठेकेदार ने पुलिस को हमलावर के बारे में सारी जानकारी दी और उसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे ठाणे के एक वन क्षेत्र में स्थित श्रमिक शिविर में खोज निकाला.