हिन्दू लड़की के अपहरण और मंदिर नष्ट-भ्रष्ट करने पर भारत ने पाक राजनयिक को किया तलब, दर्ज कराया ऐतराज़
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को आज तलब किया गया.पाकिस्तान के मटियारी जिले में 25 जनवरी को हिंदू लड़की भारती बाई को उसकी शादी के मंडप से अगवा कर लिया गया था.

नई दिल्ली: पाकिस्तान में एक बार फिर सामने आई हिन्दू अल्पसंख्यकों और उनके धर्मस्थलों पर हमले की घटनाओं पर भारत ने पाकिस्तान के राजनयिक को तलब कर ऐतराज दर्ज कराया है. भारत ने पाक का इस मामले पर डीमार्श जारी कर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व हिन्दू धर्मस्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का कहा है.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को आज तलब किया गया. सिंध प्रांत के हल शहर में स्थानीय पुलिस की मदद से 25 जनवरी को उनके विवाह समारोह से हिंदू अल्पसंख्यक लड़की के अपहरण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं भारत ने 26 जनवरी को पाकिस्तानी सिंध प्रांत के थारपारकर में माता रानी भटियानी मंदिर को अपवित्र करने का मामला भी आपत्ति के साथ उठाया. भारत ने पाकिस्तान सरकार से कहा है कि वो अपने देश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय सहित सभी नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए त्वरित कार्रवाई करे. साथ ही ऐसे घृणित और जघन्य काम करने वाले अपराधियों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए फौरन कदम उठाए.
महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान के मटियारी जिले में 25 जनवरी को हिंदू लड़की भारती बाई को उसकी शादी के मंडप से अगवा कर लिया गया था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जब हिंदू लड़के से उसकी शादी हो रही थी, तभी कई लोगों ने उसे अगवा कर लिया था. जब तक उसके माता-पिता शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तब तक उसका धर्म परिवर्तन करके उसकी शादी मुसलमान युवक से कराई जा चुकी थी. हालांकि हिन्दू लड़कियों के जबरिया धर्म परिवर्तन का यह कोई पहला मामला नहीं है. दो हफ्ते पहले ही 14 जनवरी को सिंध प्रांत के उमर गांव से दो नाबालिग लड़कियों शांति और सर्मी मेघवाड़ को अगवा करने का मामला भी सामने आया था.
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं को प्रताड़ित करने वाली वारदातों की कड़ी में गत रविवार सिंध के माता रानी भटियानी मंदिर पर भीड़ ने हमला कर मूर्ति तोड़ दी थी. साथ ही मंदिर को भी नष्ट-भ्रष्ट किया गया था.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव प्रचार के क्लाइमेक्स के लिए कांग्रेस का एक्शन प्लान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























