म्यांमार में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारत ने शुरू किया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', मानवीय सहायता की पहली खेप भेजी
S Jaishankar: भारत ने म्यांमार में मानवीय सहायता के तहत राहत सामग्री की पहली खेप भेजी है. विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि इस अभियान के तहत बचाव दल और मेडिकल टीम भी रवाना की गई है.

Myanmar Earthquake: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि भारत ने म्यांमार के लिए आपातकालीन मानवीय सहायता की पहली खेप भेज दी गई है. ये सहायता #OperationBrahma के तहत भेजी गई है जिसमें जरूरी राहत सामान और बचाव दल शामिल हैं.
एस जयशंकर ने बताया कि इंडियन एयर फोर्स (IAF) का C-130 फ्लाइट इस सहायता सामग्री को लेकर म्यांमार रवाना हुआ. इस राहत सामग्री में कंबल, टेंट, हाइजीन किट, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, वॉटर प्यूरीफायर, जनरेटर सेट और पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने, खाने के लिए तैयार भोजन और किचन सेट शामिल हैं. इसके अलावा, खोज एवं बचाव दल (Search & Rescue Team) और मेडिकल टीम भी इस मिशन के तहत म्यांमार पहुंच रही है ताकि जरूरतमंदों को तुरंत सहायता दी जा सके.
#OperationBrahma gets underway.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 29, 2025
First tranche of humanitarian aid from India has reached the Yangon Airport in Myanmar.
🇮🇳 🇲🇲 pic.twitter.com/OmiJLnYTwS
जरूरत पड़ने पर और मदद भेजेगा भारत- एस जयशंकर
विदेश मंत्री ने आगे कहा कि भारत हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और भविष्य में और ज्यादा सहायता भेजी जाएगी. जयशंकर ने बताया कि 'हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर और ज्यादा सहायता भेजेंगे.'
म्यांमार पहुंची पहली खेप
उन्होंने बताया कि भारत की ओर से भेजी गई मानवीय सहायता की पहली खेप पहले ही यंगून एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. भारत हमेशा संकटग्रस्त क्षेत्रों में मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है और #OperationBrahma उसी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है.
🇮🇳 dispatches first tranche of urgent humanitarian aid for the people of Myanmar. @IAF_MCC C-130 is carrying blankets, tarpaulin, hygiene kits, sleeping bags, solar lamps, food packets and kitchen set. A search & rescue team and medical team is also accompanying this flight.… https://t.co/ONzOsHFSp2 pic.twitter.com/0p3OtTIlj5
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 29, 2025
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























