India-China Relations: 'भारत-चीन को बातचीत के साथ मतभेद सुलझाना चाहिए', बोले विदेश मंत्री किन गांग
India-China Relations: चीनी विदेश मंत्री किन गांग का कहना है कि दोनों पक्षों को दोनों देशों के नेताओं के बीच महत्वपूर्ण सहमति को लागू करना चाहिए, संवाद बनाए रखना चाहिए, मतभेदों को सुलझाना चाहिए.

India China Conflict: चीन के साथ सीमा विवाद के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री किन गांग से दिल्ली में मुलाकात की. ये मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली. इसके बाद चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-चीन सीमा मुद्दे को उसके उचित स्थान पर रखना चाहिए और स्थिति को नियंत्रण में रखना चाहिए. इससे पहले भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन-चैन बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
किन गांग ने बैठक के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से कहा कि हमें द्विपक्षीय संबंधों में सीमा मुद्दे को उचित स्थान पर रखना चाहिए और सामान्य नियंत्रण के लिए सीमा की स्थिति के शुरुआती बदलाव को बढ़ावा देना चाहिए. हमने जी20 एजेंडे के बारे में भी बात की. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में वांग यी के बाद पद संभालने के बाद किन की यह पहली भारत यात्रा है. साथ ही यह जयशंकर से उनकी पहली मुलाकात भी है.
किन गांग ने क्या कहा
किन ने कहा कि दोनों पक्षों को दोनों देशों के नेताओं के बीच महत्वपूर्ण सहमति को लागू करना चाहिए, संवाद बनाए रखना चाहिए, मतभेदों को सुलझाना चाहिए और द्विपक्षीय संबंधों में सुधार को जल्द से जल्द बढ़ावा देना चाहिए और तेजी से आगे बढ़ना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि चीन विभिन्न क्षेत्रों में भारत के साथ आदान-प्रदान और सहयोग की बहाली में तेजी लाने, जल्द से जल्द डायरेक्ट फ्लाइट फिर से शुरू करने और लोगों से लोगों के आदान-प्रदान की सुविधा के लिए तैयार है. बताते चलें कि दोनों देशों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट मार्च 2020 से निलंबित हैं, जब चीन ने देश में कोविड-19 के प्रकोप के कारण अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बंद कर दिया था.
जयशंकर ने ट्वीट कर दी जानकारी
चीनी विदेश मंत्री के साथ मुलाक़ात के बाद जयशंकर ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर चीन के विदेश मंत्री किन गांग से मुलाकात की. हमारी बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति के लिए मौजूदा चुनौतियों पर ध्यान देने पर जोर दिया गया.
Met Chinese Foreign Minister Qin Gang on sidelines of #G20FMM this afternoon.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 2, 2023
Our discussions were focused on addressing current challenges to the bilateral relationship, especially peace and tranquillity in the border areas.
We also spoke about the G20 agenda. pic.twitter.com/omGsuuznba
आठ महीने पहले वांग से मिले थे जयशंकर
इससे पहले करीब आठ महीने पहले बाली में जी-20 की एक बैठक से इतर तत्कालीन चीनी विदेश मंत्री वांग यी और जयशंकर की मुलाकात हुई थी. तब भी तब भी एक घंटे की बैठक के दौरान वांग को पूर्वी लद्दाख में लंबित सभी मुद्दों के जल्द समाधान की जरूरत के बारे में बताया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























