दिल्ली में गर्मी ने दिखाया प्रचंड रूप, 45 डिग्री पहुंचा तापमान, यूपी, एमपी और राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट; आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है, एक तरफ उत्तर भारत हीटवेव की चपेट में है तो वहीं दक्षिण भारत में मानसून सक्रिय हो चुका है.

Weather Update in India: उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. खासकर देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आग की तरह तपिश हो रही है. दिल्ली में सोमवार को औसत तापमान 43.4 डिग्री रहा तो वहीं आयानगर में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2-3 दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग की तरफ से गर्मी के मद्देनजर सोमवार और मंगलवार के लिए दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले चार दिनों तक राजधानी और आस-पास का तापमान इसी तरह बना रहेगा. दिल्ली ही नहीं पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जम्मू-कश्मीर को लेकर भी अगले तीन दिनों के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब और हरियाणा में भी हीटवेव को लेकर चार दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित है.
राजस्थान में हीटवेव का रेड अलर्ट
उत्तर भारत में सबसे ज्यादा राजस्थान के हालात गंभीर हैं. मौसम विभाग की तरफ से पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव के साथ ‘वॉर्म नाइट’ (गर्म रातों) की भी चेतावनी दी गई है, अगले दो दिनों के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, पूर्वी राजस्थान में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
साउथ इंडिया में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी भीषण गर्मी लोगों को सता रही है. पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तर मध्य प्रदेश में भी तापमान में वृद्धि की संभावना को देखते हुए हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है, एक तरफ उत्तर भारत हीटवेव की चपेट में है तो वहीं दक्षिण भारत में मानसून सक्रिय हो चुका है.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL























