Coronavirus: संक्रमण के प्रसार के आंकलन के लिए 21 राज्यों में अध्ययन करेगा ICMR
लोगों में कोरोना संक्रमण प्रसार के आकलन के लिए ICMR अध्ययन करेगा.देश में कोरोना के 70 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

नई दिल्ली: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) भारत की आबादी में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार का आकलन करने के लिए जनसंख्या आधारित सर्वेक्षण करा रहा है.
आईसीएमआर ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 69 जिलों में सर्वेक्षण कराया जाएगा. इन राज्यों में महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम और बिहार शामिल हैं. कोरोना वायरस के मामलों के आधार पर वर्गीकृत जिलों में चार स्तर पर बंटे हुए 24,000 वयस्कों पर अध्ययन किया जाएगा.
बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर कहीं से कहीं कम होता नहीं दिख रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 212 देशों में पिछले 24 घंटे में 85,272 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 5,319 का इजाफा हो गया.
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 43 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 लाख 92 हजार 450 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 15 लाख 97 हजार 860 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 73 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ दस देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या करीब 31 लाख है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली: सेना के कोरोना पॉजिटिव जवान ने अस्पताल में की आत्महत्या, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
वेस्टइंडीज के लेजेंड गेंदबाज की बुमराह को नसीहत, छोटे रनअप वाली तेज गेंदबाजी से चोटिल होते रहोगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























