Bengaluru Bus Caught Fire: 'गहरी नींद में ही ले गया काल', कैसे आग में जिंदा जले 20 यात्री, हादसे से जुड़ी हर बड़ी बात
आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले के चिन्नाटेकुर में हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही बस में भीषण आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गहरा दुख जताया.

आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले के चिन्नाटेकुर गांव के पास शुक्रवार (24 अक्तूबर 2025) तड़के एक निजी स्लीपर बस में लगी आग ने सबको दहला दिया. हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही यह बस राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर हादसे का शिकार हुई. अधिकारियों के अनुसार, हादसे में कम से कम बीस लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं.
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस के नीचे एक मोटर साइकिल फंस गई थी, जिससे पेट्रोल लीक होकर आग लग गई. यह दुर्घटना तड़के करीब तीन बजे हुई जब अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे. चश्मदीदों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि बस कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर राख हो गई. जिला कलेक्टर ए.सिरी ने बताया कि बस में दो ड्राइवरों सहित कुल इकतालीस यात्री सवार थे. इनमें 21 लोग किसी तरह बाहर निकलकर बच गए, जबकि बीस यात्रियों की मौत हो गई. मृतकों में अब तक ग्यारह की पहचान हो चुकी है.
बचे हुए यात्रियों ने सुनाई डरावनी कहानी
हादसे से जीवित बचने वाले जयंत कुशवाहा ने कहा कि नींद खुलने पर उन्होंने बस में आग देखी. दरवाजे बंद थे और ड्राइवर गायब था. कुछ यात्रियों ने मिलकर आपातकालीन खिड़की तोड़ी और बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. दूसरे यात्री अश्विन ने बताया कि लगभग बीस लोग बस से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन बाकी आग की लपटों में फंस गए.
सुरक्षा उपकरणों की भारी लापरवाही
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बस में सेफ्टी हैमर और इमरजेंसी गिलास ब्रेकर जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं. बाइक के बस में फंसने के बाद घर्षण से आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरी बस जल गई. हादसे के बाद बस चालक और सहायक फरार हो गए, हालांकि पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है.
घायलों का इलाज और राहत कार्य जारी
कुर्नूल जिला प्रशासन ने तुरंत राहत अभियान शुरू किया. सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला कलेक्टर ने नियंत्रण कक्ष बनाया है ताकि पीड़ित परिवारों को हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जा सके. राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दी जाए और प्रभावित परिवारों की सहायता में कोई कमी न रहे.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
इस दर्दनाक हादसे पर राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गहरा दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि कुर्नूल में हुआ यह हादसा बेहद हृदयविदारक है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों और घायलों की हर संभव मदद करेगी.
जांच के आदेश और सुरक्षा समीक्षा शुरू
जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया है कि राज्य की सभी निजी बसों के सुरक्षा उपकरणों, आपातकालीन दरवाजों और अग्निशमन व्यवस्था की तुरंत समीक्षा की जाए. अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा एक चेतावनी है और अब सुरक्षा मानकों पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें: CAA Camps: पश्चिम बंगाल बीजेपी का बड़ा प्लान, 1,000 से ज्यादा CAA शिविर लगाएगी, जानें किसको होगा लाभ?
Source: IOCL






















