केरल के मेडिकल संस्थान ने 2 घंटे में COVID-19 की पुष्टि कर सकने वाली जांच किट विकसित की
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने कहा कि तिरूवनंतपुरम के संस्थान द्वारा विकसित की गई जांच किट दो घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगा सकती है.

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने शुक्रवार को कहा कि केरल के श्री चित्रा तिरुनाल आयुर्विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, त्रिवेंद्रम ने कम कीमत वाली एक ऐसी जांच किट विकसित की है, जो महज दो घंटों में कोविड-19 की पुष्टि कर सकती है.
हर्षवर्द्धन ने ट्वीट किया, ‘‘ तिरूवनंतपुरम के संस्थान द्वारा विकसित की गई जांच किट 10 मिनट में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगा सकती है और नमूना लेने से लेकर नतीजे आने तक में दो घंटे से भी कम समय लगेगा. ’’ एक मशीन पर एक ही साथ कुल 30 नमूनों की जांच की जा सकती है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘(संक्रमण की)पुष्टि करने वाली जांच किट, जो वायरल न्यूक्लिक एसिड का उपयोग कर सार्स-सीओवी-2 के एन जीन का पता लगाती है, वह भले ही दुनिया में अपनी तरह की पहली नहीं हो लेकिन इस तरह की कुछ अन्य जांच किट में अवश्य एक होगी. ’’
देश भर में कोरोना वायरस के मामले 14000 के करीब पहुंच गया है. अब देश भर में संक्रमितों की संख्या 13835 पहुंच गई जबकि मरने वालों की संख्या 452 पहुंच गई है . स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 1767 मरीज स्वस्थ हो गए हैं . महाराष्ट्र (3236), दिल्ली (1640), तमिलनाडु (1323), राजस्थान (1193), मध्यप्रदेश (1164) और गुजरात (1021) में मामलों की संख्या 1000 के पार हो चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























