महाराष्ट्र सरकार का एलानः 5 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल, गुजरात में भी पेट्रोल, डीजल 5 रुपये सस्ता
जहां वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इन पर 1.5 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का एलान किया है वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियां भी पेट्रोल, डीजल पर 1 रुपया कम करेंगी.

नई दिल्लीः आज पेट्रोल, डीजल के मोर्चे पर आम जनता को थोड़ी राहत मिली है. जहां वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इन पर 1.5 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का एलान किया है वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियां भी पेट्रोल, डीजल पर 1 रुपया कम करेंगी. इसके बाद ईंधन 2.5 रुपये सस्ता हो जाएगा. हालांकि गुजरात से और बड़ी खबर आ रही है जहां पेट्रोल, डीजल के दाम में 5 रुपये की कटौती की जाएगी. इस तरह गुजरात में पेट्रोल, डीजल 5 रुपये सस्ता हो जाएगा और महाराष्ट्र सरकार के एलान के बाद वहां भी पेट्रोल की कीमत 5 रुपये सस्ती होगी.
Finance Minister has announced Rs.2.5 cuts in petrol&diesel prices, reciprocating positively to FM’s announcement, Govt Of Gujarat has also decided to reduce Rs.2.50 on both petrol&diesel. Thus petrol&diesel will be Rs. 5 cheaper in State of Gujarat, tweets Gujarat CM (file pic) pic.twitter.com/gPTA4QuJiO
— ANI (@ANI) October 4, 2018
आज वित्त मंत्री के एलान के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि वित्त मंत्री ने पेट्रोल, डीजल के दाम पर 2.5 रुपये की कटौती का एलान किया है और वित्त मंत्री ने आग्रह किया है कि राज्य इस पर और टैक्स की कटौती करें. इस आग्रह को मानते हुए गुजरात की सरकार ने पेट्रोल, डीजल के दाम पर 2.5 रुपये की कटौती करने का फैसला लिया है और इस तरह केंद्र की 2.5 रुपये और राज्य की 2.5 रुपये की कटौती के बाद गुजरात में पेट्रोल, डीजल 5 रुपये सस्ता हो जाएगा.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी एलान किया है कि पेट्रोल पर 2.5 रुपये की कटौती राज्य की तरफ से की जाएगी और इसके बाद महाराष्ट्र में भी पेट्रोल के दाम 5 रुपये सस्ते हो जाएंगे. इसके अलावा डीजल के दाम में कटौती पर भी जल्द फैसला किया जा सकता है.

दरअसल केंद्र सरकार काफी समय से पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष के निशाने पर है और आम जनता में भी इनकी लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर काफी रोष है. लिहाजा सरकार ने जनता को राहत देने के लिए आज पेट्रोल, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है. हालांकि सरकार का कहना है कि कच्चे तेल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पेट्रोल, डीजल पर बहुत ज्यादा राहत देने की स्थिति में नहीं है.
सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई, ढाई रुपये सस्ता होगा पेट्रोल, डीजल
आर्थिक मोर्चे पर चौतरफा सुनामी: सेंसेक्स 800 अंक गिरा, ऐतिहासिक गिरावट के साथ रुपया 74 के पास
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के नियम बदले, जानें कितना बढ़ा आपके 2 व्हीलर, 4 व्हीलर इंश्योरेंस पर प्रीमियमटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























