'कांग्रेस दशकों तक सत्ता में नहीं आएगी', बोले गुलाम नबी आजाद, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
Ghulam Nabi Azad On congress: गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता को अयोग्य घोषित करना गलत है, लेकिन इसके लिए वो खुद जिम्मेदार हैं.

Ghulam Nabi Azad Interview: कांग्रेस के पूर्व नेता और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने एक ताजा इंटरव्यू में ताजा मुद्दों पर बात करते हुए कांग्रेस पर तंज कसे. आजाद ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस दशकों तक सत्ता में नहीं आएगी.
कांग्रेस में रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी ने बुधवार यानी 5 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि "हम 24 घंटे नींद से उठकर मोदी और बीजेपी को गालियां नहीं देते. विदेश नीति में दुनिया विफल हो गई लेकिन भारत सफल हुआ है. कुछ चीजों में बीजेपी को भी सुधार करना होगा नहीं तो उनका भी कांग्रेस जैसा हाल हो सकता है. विधानसभाओं को तोड़फोड़ करने का सिलसिला बंद करना होगा."
कांग्रेस पार्टी उन गलतियों को ठीक करे
डीपीएपी प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि कुछ कमियां सभी राजनीतिक पार्टियों में होती हैं, कांग्रेस में भी कुछ कमियां रही हैं. मैं आशा करता हूं कि कांग्रेस पार्टी उन गलतियों को ठीक करे, आगे बढ़े और एक राष्ट्रीय पार्टी की भूमिका निभाए.
सीनियर नेताओं के सूरत जाने पर कटाक्ष
उन्होंने लोकसभा की सदस्यता गंवाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पार्टी के सीनियर नेताओं के सूरत जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में कुछ नहीं बदला है. पूर्व सांसद राहुल गांधी हाल ही सूरत के एक कोर्ट में सुनवाई के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस शासित राज्यों के तीन मुख्यमंत्रियों- अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ सूरत गए थे.
राहुल गांधी की सांसदी अयोग्य घोषित करना गलत
गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी के संसद सदस्यता को अयोग्य घोषित किए जाने को गलत बताया, लेकिन इसके लिए वो खुद जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्होंने ही 2013 में ऑर्डिनेंस को फाड़ा था. उन्होंने शायराना अंदाज में कांग्रेस पर एक और कटाक्षा करते हुए कहा कि "खुद किए हैं तुमने अपनी दीवारों के सुराख, कोई अब झांक रहा है तो परेशानी कैसी."
आजाद ने कहा कि कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी को वहीं जीतने की उम्मीद है, जहां उनका लोकल लीडर मजबूत होगा. चुनाव में जीत-हार में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की कोई भूमिका नहीं है. कांग्रेस नेतृत्व का किसी सीट पर भी प्रभाव नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वजह से कई क्षेत्रीय दल हारे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























