Gandhinagar Municipal Corporation Election Results Live: बीजेपी की शानदार जीत, 44 में से 41 सीटों पर जमाया कब्जा
Gandhinagar Municipal Corporation Election Results Live: इस चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय था, जिसमें बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी ने 44 सीटों में से 41 सीटें अपने नाम की हैं.

Background
Gandhinagar Municipal Corporation Election Results Live: गुजरात में गांधीनगर नगर निगम चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में 56.24 फीसदी वोट डाले गए थे. इस चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय है, जिसमें आम आदमी पार्टी पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों बीजेपी और कांग्रेस के अलावा एक ठोस प्रयास कर रही. ये चुनाव राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से हाल ही में विजय रूपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद हुए हैं.
161 उम्मीदवारों ने लड़ा चुनाव
गांधीनगर में कुल 161 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 44 सीटों पर और आप ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा. तीन नगरपालिकाओं की 78 सीटों के लिए 205 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें बीजेपी के 78, कांग्रेस के 72 और आप के 52 उम्मीदवार शामिल हैं.
जिला पंचायत निकायों में खाली आठ सीटों के लिए 24 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस ने सभी आठ और आप ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा. तालुका पंचायतों की 43 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए 123 उम्मीदवार मैदान में थे.
कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग?
देवभूमि द्वारका जिले के ओखा और भानवड में क्रमश: 55.07 और 62.27 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि बनासकांठा जिले के थारा में 73.55 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारी ने कहा कि अहमदाबाद और जूनागढ़ के दो नगर निगमों की तीन सीटों और नगरपालिकाओं एवं जिला पंचायतों की सीटों पर हुए उपचुनावों में भी मतदान क्रमश: 27.20, 47.99 और 57.08 प्रतिशत रहा. राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि तालुका पंचायतों की सीटों पर हुए उपचुनाव में औसतन 72.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटों में 18 हजार 346 नए केस दर्ज, 209 दिन बाद सबसे कम
Petrol-Diesel Price Hike: महंगाई ने फिर दिया बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, जानिए ताजा कीमतें
बीजेपी ने 44 में से 41 सीटों पर जीत हासिल की
गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी) चुनाव में बीजेपी ने 44 में से 41 सीटों पर जीत हासिल करके बड़ी जीत दर्ज की है. कांग्रेस को सिर्फ दो जबकि आप को सिर्फ एक सीट मिली है.
अब तक घोषित 24 सीटों में से 23 पर बीजेपी की जीत
गांधी नगर महानगर पालिका में बीजेपी की साफ तौर पर जीत होती दिख रही है. अब तक घोषित 24 सीटों में से 23 पर बीजेपी की जीत हो गई है. बाकि की सीटों पर भी बीजेपी के उम्मीदवार आगे हैं. पिछले चार चुनाव में बीजेपी को यहां बहुमत नहीं मिला, लेकिन हर बार महापौर बीजेपी का ही चुना जाता है. पिछली बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों को 15-15 सीटें मिली थी, लेकिन कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार बीजेपी में शामिल हो गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















