लोकसभा चुनाव: कांग्रेस, बीजेपी के बाद अब शरद पवार की पार्टी NCP में शामिल होंगे शंकर सिंह वाघेला
गुजरात एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पटेल उर्फ बोस्की ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला पार्टी अध्यक्ष शरद पवार और वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल होंगे.

अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल होना तय है. शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के गुजरात इकाई ने गुरुवार को यह जानकारी दी. क्षत्रिय समाज से आने वाले प्रदेश के 78 वर्षीय कद्दावर नेता ने 2017 में गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़ दी थी. उन्होंने तब राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की मदद की थी.
गुजरात एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पटेल उर्फ बोस्की ने कहा, “गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला पार्टी अध्यक्ष शरद पवार और वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल होंगे.” उन्होंने कहा, “वाघेला जी एक ऊर्जावान नेता हैं जो राज्य और देश की नब्ज पहचानते हैं. मैं राकांपा में उनका स्वागत करता हूं और राज्य में पार्टी को इससे ताकत मिलेगी.”
पार्टी सूत्रों ने कहा कि वाघेला 29 जनवरी को एनसीपी में शामिल हो सकते हैं. अक्टूबर 1996 से अक्टूबर 1997 तक वाघेला गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वाघेला ने कुल छह बार लोकसभा का चुनाव लड़ा था और तीन बार सांसद बने थे. वह साल 1977 में पहली बार सांसद बने थे.
कांग्रेस के पूर्व नेता शंकर सिंह बाघेला ने कहा- मनमोहन सिंह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री रहे
वाघेला पहले बीजेपी में थे. वह बीजेपी में कई बड़े पदों पर भी रहे हैं. साल 1995 में बीजेपी की जीत के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद थी, लेकिन वह मुख्यमंत्री नहीं बन पाए. जिसके बाद नाराज़ वाघेला ने बगावत कर दी और बीजेपी से अलग होकर साल 1996 में बीजेपी तोड़कर राष्ट्रीय जनता पार्टी बनाई.
वाघेला बाद में कांग्रेस के समर्थन से गुजरात में मुख्यमंत्री बन गए थे. बाद में वाघेला की राष्ट्रीय जनता पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया था. वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य भी रह चुके हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बागी तेवर की वजह से उन्हें कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया. उन्होंने उसके ठीक बाद जनविकल्प मोर्चा का गठन किया. अब वह एनसीपी में शामिल होंगे.
Source: IOCL





















