S Jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज जाएंगे UAE के दौरे पर, संयुक्त आयोग की बैठक में लेंगे हिस्सा
Jaishankar UAE Visit: विदेश मंत्री जयशंकर तीन दिनों की यात्रा पर यूएई जा रहे हैं. यहां वो 14वीं भारत-यूएई संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे और अपने समकक्ष से मुलाकात करेंगे.

India UAE JCM: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) आज से 2 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा पर जायेंगे. यहां दोनों देशों के बीच समग्र सामरिक गठजोड़ के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा की जाएगी. विदेश मंत्रालय (External Affairs Ministry) के बयान के अनुसार, विदेश मंत्री जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान यूएई के अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाह्यान (Sheikh Abdullah bin Zayed Al Nahyan) से मुलाकात करेंगे.
इसके साथ वो 14वें भारत-यूएई संयुक्त आयोग की बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे और तीसरी भारत-यूएई सामारिक वार्ता करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन बैठकों के दौरान दोनों मंत्रियों को भारत और यूएई के समग्र सामरिक संबंधें के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा करने तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा.
भारत और यूएई के बीच नियमित रूप से संवाद
अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर, यूएई के अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात भी करेंगे. बयान के अनुसार, भारत और यूएई के बीच साल 2022 में उच्च स्तर पर नियमित रूप से संवाद हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जून 2022 को अबू धाबी की यात्रा की थी और इस दौरान यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान से भेंट की थी.
डिजिटल माध्यम से शिखर बैठक में हिस्सा
इससे पहले दोनों नेताओं ने 18 फरवरी को डिजिटल माध्यम (Digital Platform) से शिखर बैठक में हिस्सा लिया था. इस दौरान समग्र आर्थिक गठजोड़ समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर किये गए थे और दृष्टि पत्र संबंधी बयान को अंगीकार किया गया था. दोनों नेताओं ने 14 जुलाई को डिजिटल माध्यम से आई2यू2 शिखर बैठक में भी हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें: India-China Relation: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले-'भारत चीन के साथ बेहतर रिश्ते चाहता है, मगर शर्तों के साथ'
ये भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- 'चीन ने बॉर्डर पर जो किया, उसके बाद कठिन दौर से गुजर रहे दोनों देशों के संबंध'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























