Encounter in Jammu Kashmir: अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर
Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों को आज सुबह बड़ी कामयाबी मिली है. यहां एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है.
Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों को आज सुबह बड़ी कामयाबी मिली है. यहां एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि इलाके में अब सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मारे गए दोनों आतंकी अलग-अलग आतंकी संगठनों से ताल्लुक रखते थे.
कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे आतंकी- पुलिस
IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया है कि अंसार गज़वत-उल-हिंद का आतंकवादी सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर का आतंकवादी उमर तेली उर्फ तल्हा त्राल में मारा गया. दोनों आतंकवादी श्रीनगर में हाल ही में हुई कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे. ये सरपंच(समीर अहमद) की हत्या में भी शामिल थे.
नागरिकों, सुरक्षा बलों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे- डीजीपी
वहीं, इस एनकाउंटर से पहले कल जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमले एक पड़ोसी देश से प्रायोजित किए जा रहे हैं, जहां कुछ लोग घाटी में अमन-चैन को पचा नहीं पा रहे हैं.
सिंह ने कहा, ‘‘ये हमले निंदनीय हैं और हर क्षेत्र से इसकी निंदा की गई है. ये कृत्य अमानवीय हैं और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’’ सिंह सोमवार को शहर के मैसूमा में एक आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हेड कांस्टेबल विशाल कुमार को श्रद्धांजलि दिए जाने के लिए आयोजित समारोह के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-
रूस के खिलाफ पहली बार बोला भारत, UNSC में की बूचा 'नरसंहार' की निंदा, बोले- स्वतंत्र जांच जरूरी
महंगाई का डबल अटैक: आज फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम, CNG भी महंगी, जानिए ताजा कीमतें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















