बिहार में SIR को लेकर बवाल! राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चुनाव आयोग की चेतावनी - 'साबित करें कहां हुई गलती, नहीं तो...'
Bihar Election: राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में धांधली हो रही है. उन्होंने SIR को लेकर सवाल उठाया था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाया था. उन्होंने गुरुवार (7 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव में धांधली हुई है. राहुल ने वोटर लिस्ट को लेकर भी शक जाहिर किया. इससे पहले बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भी सवाल किया था. इन सभी मामलों को लेकर चुनाव आयोग ने राहुल को चेतावनी दी है. आयोग ने कहा कि गलती कहां हुई है, इसे साबित करें, नहीं तो एक्शन लिया जाएगा.
कर्नाटक के एक चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी को उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर खत भेजा है. इसके साथ ही कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को 8 अगस्त 2025 को दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलने का समय दिया गया है. चुनाव आयोग ने यह भी बताया गया कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट और फाइनल वोटर लिस्ट कब कांग्रेस के साथ साझा की गई थी.
राहुल से चुनाव आयोग ने क्या कहा
राहुल ने आरोप लगाया था कि वोटर लिस्ट से नाम हटाए गए हैं. इलेक्शन कमीशन ने राहुल गांधी से कहा है कि वे Rule 20(3)(b) के तहत घोषणा/शपथ पत्र भरें और संबंधित व्यक्ति/नाम का जिक्र करें, जिससे आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके. आयोग ने कहा है कि वे इसे साबित करें कि किस-किस का नाम हटाया गया है या किसका नाम अवैध तरीके से जोड़ा गया है.
इलेक्शन कमीशन ने दी राहुल को चेतावनी
आयोग की तरफ से राहुल गांधी को चेतावनी भी दी गई है. राहुल से कहा गया है कि झूठा बयान देने पर RP Act, 1950 की धारा 31 और भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 227 के अंतर्गत सजा हो सकती है. राहुल की यहीं मुश्किल कम नहीं होगी. उन्हें यह भी घोषित करना है कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता हैं या नहीं, और क्या उनके पास इस मामले से संबंधित निजी जानकारी है.
राहुल ने क्या दिया जवाब
राहुल गांधी ने जवाब में कहा, ''मैं एक राजनेता हूँ. कुछ भी छिपा नहीं है. मैं जो भी बोल रहा हूं वो पब्लिकली बोल रहा हूँ. ये मेरा नहीं, ये चुनाव आयोग का डेटा है. इनको पता है कि सच्चाई क्या है. हमको ये भी पता है कि इन्होंने ये पूरे देश में किया है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























