शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की शिक्षा और कौशल से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
केंद्रीय शिक्षा व कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नई शिक्षा नीति को धरातल पर लागू करने के लिए काम करने के निर्देश दिए.

केंद्रीय शिक्षा व कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नई शिक्षा नीति को धरातल पर लागू करने पर काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से सभी राज्यों के शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कोरोना महामारी के चलते पटरी से उतरी शिक्षा को रफ्तार देने पर मिलकर काम करने को कहा. उन्होंने बैठक के दौरान स्कूली शिक्षा की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की.
सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा मंत्री ने कहा है कि दोनों मंत्रालयों के अधिकारी शिक्षा और कौशल से जुड़ी योजनाओं की जानकारी एक साथ बैठकर शेयर करें. यदि कोई दिक्कत आती है तो उसका तत्काल समाधान निकालना होगा. योजनाओं की समीक्षा करने के लिए सोमवार को दोबारा बैठक की जा सकती है. सोमवार को स्कूली पाठ्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा होने की संभावना है. शनिवार की बैठक में सचिव, स्कूल शिक्षा और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए कई सुझाव भी दिए. उन्होंने आने वाले समय में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने पर भी बातचीत की. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए इस बारे में जानकारी दी.
Reviewed the functioning of school education and literacy department. Discussed initiatives related to strengthening school education including implementation of NEP, digitisation, teacher’s capacity building, convergence with skills to make our school education future ready. pic.twitter.com/wsLQP7nehD
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) July 10, 2021
बता दें कि नई शिक्षा नीति के तहत छठी क्लास से कौशल विकास की पढ़ाई शुरू होनी है. अधिकारियों को समीक्षा बैठक में कहा गया है कि वे स्कूली शिक्षा में नए जमाने के कौशल विकास के तहत पाठ्यक्रम तैयार करें. अधिकारियों को शिक्षकों की ट्रेनिंग पर विशेष फोकस करने के भी निर्देश दिए गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि नए शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में शिक्षा के स्तर में सुधार देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें
PSSSB Recruitment 2021: जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 659 पदों के लिए करें आवेदन, पढ़ें डिटेल्स
हरियाणा: कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से खोले जाएंगे- शिक्षा मंत्री
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























