Earthquake: यूपी-बिहार में डोली धरती, जानें देश में आया कितना भीषण भूकंप?
Earthquake News Today: उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसका केंद्र तिब्बत रहा. भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

Earthquke in UP, Bihar: तिब्बत में आज रात (12 मई, 2025) करीब 2:41 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 रही. भूकंप का असर उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक देखा गया. कई लोग डर के मारे अपने घर से बाहर निकल आए. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में आधी रात को जब भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग नींद से जग गए. इसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पोस्ट शेयर कर अपना अनुभव शेयर किया है. भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.02N और देशांतर 87.48E पर, 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. हिमालयी क्षेत्र होने की वजह से तिब्बत ज्यादा संवेदनशील है, जिसकी वजह से यहां समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं.
आज सुबह 02.41 बजे (IST) तिब्बत में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) pic.twitter.com/nxZxfCRr0D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
At 5:11 a.m. on May 12, a 5.5-magnitude #earthquake occurred in Lhazi County, #Shigatse City, #Tibet, with a focal depth of 10 kilometers. I sincerely pray for my compatriots and hope that everything is safe! pic.twitter.com/7MGfzI1xJZ
— George Taso Tsien (Mutual Following💯) (@TasoTsien) May 12, 2025
The earth is reeling, there is a fluctuation of the earth's movement with the arrival of the #NIBIRU of earthquakes starting to escalate, everything will be destructive and scary, an earthquake now in Tibet China 5.5 strong solar flares, high resonance Schumann
— 👤 أبو هاشم (@ABOHASHIM2025) May 12, 2025
अधिकारी रख रहे स्थिति पर नजर
भूकंप के बाद संबंधित अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं, ताकि संभावित खतरे का आंकलन समय रहते किया जा सके.
ये भी पढ़ें-
रात के अंधेरे में कहां कांपी धरती, आया भयानक भूकंप, घरों से निकलकर भागे लोग
टॉप हेडलाइंस

