Earthquake In India: जम्मू कश्मीर में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 4.0 तीव्रता
Earthquake: जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. बीते एक महीने में ऐसा दूसरी बार है जब घाटी को भूकंप के झटकों ने हिला डाला है.

Earthquake in Jammu and Kashmir: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि जम्मू कश्मीर में बुधवार (12 अप्रैल) को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जान-माल के किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
हालांकि ऐसा ही एक भूकंप इससे पहले बिहार के कुछ हिस्सों में आज सुबह महससू किया गया. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप सुबह करीब 5 बजकर 35 मिनट पर आया लेकिन इससे जान-माल को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है लिहाजा चिंता की कोई बात नहीं है.
जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/BesWhxmlOJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पूर्णिया के पास जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था. एनसीएस के अनुसार, भूकंप के झटके कटिहार और अररिया के आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए.
नेपाल में भी आया था भूकंप
इससे पहले मंगलवार (11 अप्रैल) को पश्चिमी नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र काठमांडू से 140 किमी पश्चिम में गोरखा जिले के बलुवा क्षेत्र में था. बीते कुछ दिनों से देश में आने वाले भूकंप की घटनाएं आम हो गई हैं, हालांकि अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है.
लेकिन दुनिया के बाकी देश इतने भाग्यशाली नहीं रहे. बीते दिनों उत्तर-पश्चिमी ईरान में दो दिन पहले आए 5.6 तीव्रता के भूकंप में घायलों की संख्या बढ़कर 239 हो गई. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. ईरानी छात्रों की समाचार एजेंसी के हवाले से ईरानी भूकंप विज्ञान केंद्र (आईआरएससी) के मुताबिक शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6:46 बजे पश्चिम अजरबैजान प्रांत में खोय काउंटी के पास आया भूकंप 8 किमी की गहराई में था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























