जम्मू कश्मीर: आज पढ़ी जाएगी नमाज-ए-तरावीह, मौलवियों की अपील घरों में ही रहें
जम्मू-कश्मीर में आज नमाज-ए-तरावीह पढ़ी जाएगी.लॉकडाउन के चलते मौलवियों ने लोगों से अपील की है कि अपने-अपने घरों से नमाज पढ़ें.

जम्मू: आज शाम को जम्मू-कश्मीर में नमाज-ए-तरावीह पढ़ी जाएगी. जिसके बाद शनिवार को पहला रोजा रखा जायेगा. लेकिन, प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इस बार मौलवी मस्जिदों से लगतार यह एलान कर रहे हैं कि इस पवित्र महीने के दौरान लोग मस्जिदों का रुख ना करें और घरों से ही नमाज पढ़े.
नमाज-ए-तरावीह को पढ़ने के लिए लोग मस्जिदों का रुख ना करें, इसके लिए जम्मू पुलिस और धर्मगुरुओं ने मिल कर शहर में लोगों को जागरुक करने का व्यापक अभियान छेड़ा है. इस अभियान के तहत जम्मू पुलिस ने शहर की सभी मस्जिदों के इमामों के साथ मिल कर शहर और आसपास के इलाकों की सभी मस्जिदों से यह घोषणा कर रही है कि इस पवित्र महीने में लोग मस्जिदों का रुख ना करें और घरों में ही नमाज अता करें.
इस अभियान में मौलवी, लोगों को इस साल देश में जारी कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी प्रोटोकॉल्स जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग और स्टे होम शामिल है का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं.
पढ़ें-
चीन ने बढ़ाई साउथ चाइना सी में अवैध हरकतें, अमेरिकी मंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में समझाया
तब्लीगी जमात मामला: ED ने किया नया खुलासा, तब्लीगी की तरफ से विदेशों में भी पैसा भेजा गया था
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















