तबीयत खराब होने के बाद RML अस्पताल में भर्ती डीके शिवकुमार को बाहर लाया गया
कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था और तब से वह हिरासत में हैं. गुरुवार की शाम शिवकुमार की तबीयत बिगड़ गई थी.

नई दिल्ली: तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को बाहर लाया गया है. गुरुवार की शाम शिवकुमार की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डीके शिवकुमार को तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में रखा गया है.
कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था और तब से वह हिरासत में हैं. केंद्रीय एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार के अलावा नई दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के कर्मचारी हनुमंथैया और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.
Delhi: Congress leader DK Shivakumar being brought out of Ram Manohar Lohia (RML) Hospital. He was arrested by Enforcement Directorate (ED) on September 3, in connection with an alleged money laundering case. pic.twitter.com/xjedMdSQKH
— ANI (@ANI) September 12, 2019
कथित टैक्स चोरी और हवाला सौदों के लिए बेंगलुरू की एक कोर्ट के समक्ष शिवकुमार और अन्य के खिलाफ दायर इनकम टैक्स विभाग की चार्जशीट के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. शिवकुमार को ईडी की नौ दिन की हिरासत समाप्त होने के बाद आज यानि शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
कुमारस्वामी का विवादित बयान, कहा- ISRO में मोदी की मौजूदगी विक्रम के लिए 'अशुभ' साबित हुई होगी
दिल्ली: आज से 13 टोल प्लाजा पर होगा कैशलेस पेमेंट, उल्लंघन करने वालों पर दोगुना जुर्माना लगेगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























