राजस्थान कांग्रेस में रायशुमारी शुरू, जानें विधायकों से क्या सवाल पूछ रहे हैं अजय माकन?
राजस्थान कांग्रेस में विधायकों के साथ रायशुमारी के लिए आधा दर्जन लिखित सवाल तैयार किए गए हैं. कुल 118 विधायकों से चर्चा होगी. सरकार को समर्थन देने वाले 13 निर्दलीय विधायकों से भी बातचीत होगी.

Rajasthan News: जयपुर में बुधवार से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की रायशुमारी में प्रभारी अजय माकन पहले दिन बारह ज़िलों के पार्टी विधायकों से एक-एक करके मिलेंगे. इस रायशुमारी के लिए आधा दर्जन लिखित सवालों का प्रारूप तैयार किया गया है. ये क़वायद गुरुवार को भी जारी रहेगी और कुल मिलाकर 118 विधायकों से राय मशविरा होगा.
पहले दिन अजय माकन ने ये सिलसिला जयपुर के विधायकों से शुरू किया. कई विधायकों ने इस दौरान जयपुर के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल की शिकायत की। माकन को बताया गया कि धारीवाल ने ढाई साल में एक भी बैठक नहीं बुलाई। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला को लेकर भी कई विधायकों ने अजय माकन से शिकायत की कि कल्ला उनकी सुनवाई नहीं करते.
जयपुर के चाकसु विधायक वेद प्रकाश सोलंकी जो सचिन पायलट गुट के निष्ठावान विधायक हैं, ने माकन के सामने ये मुद्दा उठाया कि सिर्फ़ जीतकर आए विधायकों से ही नहीं बल्कि उन पार्टी नेताओं से भी राय मशविरा किया जाना चाहिए जो चुनाव हार गए थे तभी सही रायशुमारी हो सकेगी.
माकन विधायकों से क्या सवाल पूछ रहे हैं?
- प्रभारी मंत्री कैसा काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कोई शिकायत?
- आपके क्षेत्र में राजनीतिक नियुक्तियों के लिए प्रभावी नेता और कार्यकर्ता के नाम बताइए?
- राजस्थान में सरकार रिपीट कैसे हो, इसके बारे में आपके क्या सुझाव है?
इसी तरह कुछ अन्य सवालों को रायशुमारी में शामिल किया गया है. इसमें चर्चा में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शामिल नहीं हो रहे है. पायलट मंगलवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे और अजय माकन से उनकी वहीं मुलाक़ात हो गई थी.
अब पायलट का दिल्ली में के सी वेणुगोपाल समेत अन्य केंद्रीय नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है. लेकिन उनके तमाम समर्थक विधायक इस रायशुमारी में शामिल हैं. इनके अलावा सरकार को समर्थन दे रहे 13 निर्दलीय विधायक भी अजय माकन को अपना फ़ीड बैक देंगे.
Source: IOCL





















