दिल्ली: सट्टे की रेड के बाद ही फैली थी अफवाह, दो लोग गिरफ्तार
रविवार को फैली अफवाह पर पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी ने साफ कर दिया है कि पुलिस ने सट्टे की सूचना पर दबिश दी थी जिसके कारण अफवाह फैल गई थी. इस दबिश में 2 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में रविवार को फैली अफवाह की वजह सट्टेबाजी पर हुई रेड सामने आई है. इसका खुलासा ख्याला इलाके में 830 बस स्टैंड के नाम से जाने जाने वाले मोहल्ले से हुआ है. जहां पर लोगों ने इस बात का खुलासा किया है कि रविवार शाम को पुलिस ने सब्जी मंडी के पास स्थित एक गली में दबिश दी थी. इसके बाद कुछ जुआरी शोर मचाते हुए भागे और उसी शोर से बाजार में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस और आसपास के लोगों ने समय रहते तत्परता दिखाई और इस अफवाह को तुरंत ही शांत कर दिया गया. इसके साथ ही ख्याला इलाके से शुरू हुई अफवाह पश्चिमी दिल्ली के अन्य इलाकों के साथ-साथ दिल्ली के दूसरे हिस्सों तक जा पहुंची इसका किसी को पता वहीं चल सका. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इसमें भी कोई सोची समझी साजिश है या फिर यह महज एक इत्तेफाक है.
दो सट्टेबाज किये गए गिरफ्तार
पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी ने इस बात को साफ कर दिया है कि ख्याला थाना की पुलिस ने रविवार को सट्टे की सूचना पर दबिश दी थी. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि रविवार को फैली अफवाह को लेकर भी पुलिस ने कार्रवाई की है. ख्याला थाना पुलिस ने सोमवार को इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
क्या हुआ था रविवार को
रविवार को शाम लगभग 7:00 बजे के करीब ख्याला के 830 बस स्टैंड के आसपास रोज की तरह सब्जी मंडी और बाजार लगा हुआ था. हर कोई खरीदारी करने में लगा हुआ था. वहीं अचानक से पुलिस एक गली में जाती है और उसके बाद कुछ लोग गली से शोर मचाते हुए भागने लगते हैं. भाग रहे लोग वहां झगड़ा होने जैसा माहौल बनाने कोशिश करते हैं. इस शोर-शराबे को सुनकर सब्जी मंडी में मौजूद लोग अचानक से एक दूसरे को देख कर भागने लगते हैं. अफवाह के कारण कुछ लोग अपने परिचितों को फोन कर वहीं तनाव होने की जानकारी दे देते हैं. जिसके बाद बेहद अफरा-तफरी मच जाती है.
ख्याला थाने के ही एक दूसरे इलाके रघुबीर नगर में भी कुछ ऐसा ही माहौल बन जाता है. आसपास के लोगों को समझाने के लिए पुलिस तुरंत ही गली-गली जाकर लोगों को समझाती है. पुलिस सभी को शांतिपूर्वक रहने की सलाह देती है. इसके साथ ही पुलिस दुकानों को भी खुलवाना शुरू करती है. पुलिस लोगों को बताती है कि जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ने के लिए यह कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद माहौल शांत होता है.
मस्जिद से भी करवाया गया ऐलान
माहौल को शांत कराने में मस्जिद की भूमिका भी अहम रही. पुलिस ने तुरंत ही मस्जिद के इमाम व अन्य लोगों से गुजारिश की कि माहौल को शांत रखने में मदद की जाए. इसके तुरंत बाद ही मस्जिद के लाउडस्पीकर से यह ऐलान कराया गया कि कहीं कोई दंगा या हिंसा नहीं हुई है. इसके साथ ही सभी को शांत होने की बात कही गई.
CM योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के लोगों को दी 2821 करोड़ रुपए की सौगात, मल्टीलेवल पार्किंग, हॉस्पिटल का किया उद्धाटन छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग का खुलासा, नौकरशाहों को हर महीने दी जाती थी घूस की रकमटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























