मुखर्जी नगर: वायरल वीडियो में छात्रों को PG खाली करने का आदेश, पुलिस ने किया खारिज
दिल्ली के मुखर्जी नगर का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इसको लेकर पुलिस ने अब सफाई दी है.

नई दिल्ली: मुखर्जी नगर इलाके में पीजी हॉस्टल और इंस्टिट्यूट बंद कराने से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इस वीडियो में दिल्ली पुलिस के अधिकारी छात्रों को यह हिदायत दे रहे हैं कि वे सभी 25 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक के लिए अपने हॉस्टल खाली करके घर लौट जाए. इस दौरान वह लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन का हवाला भी दे रहे हैं और यह भी बता रहे हैं कि अगर कोई आदेश का पालन करता नहीं मिलेगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी.
एबीपी न्यूज़ ने इस वीडियो से जुड़ी बातों को लेकर जब एसीपी मॉडल टाउन अजय कुमार से फोन पर बात की तो उन्होंने यह बात मानी कि वीडियो में जो पुलिस अधिकारी दिख रहे हैं वह वही हैं. हालांकि उन्होंने यह कहा है कि यह वीडियो एडिट करके वायरल किया गया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने हॉस्टल को खाली करने की बात नहीं कही है. उन्होंने कहा है कि मैंने कहा था कि छात्रा अकारण हॉस्टल से बाहर ना निकले और छुट्टी के दौरान वह घर जा सकते हैं.
अब पूरा मुखर्जी नगर खाली करवाया जा रहा है। फरमान जारी हो गया है कि सभी कोचिंग और PG बंद कर दिए जाएं। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों से दिल्ली का मुखर्जी नगर खाली करने को बोल दिया गया है। PG, लाइब्रेरी सब बन्द कर दिए हैं। क्या देश में आपातकाल लागू हो गया है? pic.twitter.com/fWQQvWtpKr
— Govind Mishra (@_govindmishra) December 24, 2019
इतना ही नहीं इस मामले में हमारी नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी विजयंता आर्य से भी बात हुई. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि एसएचओ के नाम का एक नोटिस वायरल किया गया है, वह फर्जी है. उसमें यह कहा गया है कि सभी हॉस्टल बंद करें जाएं और खाली किये जाए, जबकि हमारी तरफ से ऐसी कोई बात नहीं कही गई है.
डीसीपी विजयंता आर्य ने आगे कहा,'' हम अभी ट्विटर के माध्यम से यह स्पष्ट कर देंगे कि दिल्ली पुलिस ने किसी भी इंस्टीट्यूट या फिर पीजी हॉस्टल को खाली करने की कोई हिदायत नहीं दी है. जो छात्र यहां रहना चाहते हैं वे यहां रहे, इंस्टिट्यूट भी खोल दिए जाएं. दिल्ली पुलिस की तरफ से किसी को भी बंद करने की कोई हिदायत नहीं दी गयी है.'' इतना ही नहीं एसएचओ के निर्देश वाला जो फर्जी पेंपलेट वायरल हुआ है उसको लेकर दिल्ली पुलिस मुखर्जी नगर थाने में एक केस रजिस्टर करने जा रही है.
यह भी पढ़ें- नागरिकता विवाद: अमित शाह ने दिया हर सवाल का जवाब, कहा- NPR में नाम नहीं होने पर भी नहीं जाएगी नागरिकता PICTURES: क्रिसमस के जश्न में डूबी दुनिया, खूबसूरत सजावट और रोशनी से जगमगाए चर्च
Source: IOCL























