Covid-19: दिल्ली पुलिस ने अपनी ही महिला हवलदार के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर
महिला हवलदार का नाम नीलम है, जो एकता एंक्लेव पीरागढ़ी में रहती हैं. वह दिल्ली पुलिस में तैनात हैं. 10 अप्रैल को डॉक्टर ने जांच के बाद नीलम को होम क्वारंटाइन में रहने का आदेश दिया था.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अपने ही महकमे की एक महिला हवलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि महिला हवलदार ने डॉक्टर के निर्देशों का उल्लंघन किया. इतना ही नहीं उसकी इस गंभीर लापरवाही की वजह से कई अन्य लोगों के बीच कोरोना की बीमारी फैलने का अंदेशा भी बढ़ गया है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस ने इस महिला हवलदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला
महिला हवलदार का नाम नीलम है, जो एकता एंक्लेव पीरागढ़ी में रहती हैं. वह दिल्ली पुलिस में तैनात हैं. 10 अप्रैल को डॉक्टर ने जांच के बाद नीलम को होम क्वारंटाइन में रहने का आदेश दिया था. इस आदेश के अनुसार नीलम को अपने घर में ही रहना था, कहीं बाहर नहीं आना जाना था. निर्देशों का पालन सही तरीके से हो रहा है या नहीं इसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने नीलम के घर जाकर चेक करने के लिए कहा. 16 और 17 अप्रैल को पश्चिम विहार थाना में तैनात हवलदार गोपीराम उसके घर गए और 19 तारीख को सिपाही वीरेंद्र ने समय-समय पर जाकर नीलम के हालात जानने चाहे लेकिन वह अपने घर पर मौजूद नहीं थी.
कई दिनों तक नीलम का कोई अता पता भी नहीं मिला. जब दोनों ही पुलिसकर्मियों को नीलम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई, तो उन्होंने इस बात की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि नीलम के मोबाइल फोन की सीडीआर निकलवाई जाए.
सीडीआर ने खोली पोल
दिल्ली पुलिस ने तुरंत ही नीलम के मोबाइल फोन नंबर को सर्विस प्रोवाइडर के पास भेज कर यह गुजारिश की कि इस नंबर की सीडीआर उपलब्ध करवाई जाए। जब सीडीआर पुलिस के पास पहुंची और पुलिस ने उसकी जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. पुलिस को मालूम हुआ कि जिन तारीख पर हवलदार गोपी राम और सिपाही नीलम के घर पहुंचे थे और नीलम अपने घर पर मौजूद नहीं थी, तो वह उस समय दिल्ली में नहीं बल्कि गुरुग्राम के कुकरोला पंचगांव, गुरुग्राम में थी.
यह बात सामने आने पर सभी हैरान रह गए कि दिल्ली पुलिस में ही तैनात हवलदार आखिर इतनी बड़ी लापरवाही या कहें कि गैर जिम्मेदाराना हरकत कैसे कर सकती है. जबकि उसे यह बखूबी मालूम है कि उसकी इस लापरवाही की वजह से न केवल दिल्ली के क्षेत्रों में बल्कि हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना फैलने का अंदेशा है. जिसके बाद इस बात को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों व डीसीपी से भी डिस्कस किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि महिला हवलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लेनी चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























