Delhi Ordinance Bill: दिल्ली अध्यादेश बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में नजर आए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
Monsoon Session: दिल्ली अध्यादेश से जुड़ा बिल सोमवार को राज्यसभा में पेश किया गया. कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन इंडिया के अन्य दलों ने इस बिल का विरोध किया.

Manmohan Singh In Rajya Sabha: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (90) सोमवार (7 अगस्त) को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पर चर्चा के दौरान राज्यसभा के मानूसन सत्र में शामिल हुए. पूर्व पीएम लंबे समय बाद सदन में नजर आए हैं. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) काफी समय से अस्वस्थ हैं.
कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप जारी करने से लेकर अस्वस्थ नेताओं के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करने तक, हर वो कदम उठाया था जिससे विधेयक पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष को कड़ी चुनौती दी जा सके.
राज्यसभा में पेश किया गया बिल
कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के सभी दलों का ये प्रयास था कि इस विधेयक पर चर्चा के दौरान सदन में उनके सदस्यों की 100 फीसदी मौजूदगी रहे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में ये बिल पेश किया था. इससे पहले गुरुवार को बिल लोकसभा से पारित हो गया था.

इंडिया के दलों ने किया विरोध
सोमवार को राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, आरजेडी समेत इंडिया के विपक्षी दलों के सभी सदस्यों ने इस बिल का विरोध किया. केंद्र सरकार ने बीते मई के महीने में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश, 2023 जारी किया था. ये विधेयक दिल्ली सरकार में अधिकारियों के तबादलों और तैनाती के संबंध में जारी अध्यादेश का स्थान लेगा.
विपक्षी सांसदों ने क्या कहा?
चर्चा के दौरान आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी की दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की 40 साल की मेहनत को मिट्टी में मिला दिया है. उन्होंने इतने साल तक दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया था. शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि जो भी दिल्ली सेवा बिल के समर्थन में वोट करेंगे, वो भारत माता के साथ बेईमानी करेंगे.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL























