एक्सप्लोरर
कोहरे की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली 21 ट्रेनें रद्द, 59 देरी से, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेनों की आवाजाही रुकने से यात्रियों को काफी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है.

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से देश के उत्तरी भागों में ठंड और कोहरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी दिल्ली में कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है. दिल्ली आने-जाने वाली 21 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं, 59 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
13 ट्रेनों के समय में बदला
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पंजाब, हरियणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर पश्चिम झारखंड के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा रह सकता है. बिहार के कुछ जगहों पर और सब हिमालयन वेस्ट बंगाल, असम, मेघालय, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग जगहों पर मध्यम से घना कोहरा रह सकता है. दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा और उत्तर राजस्थान पर अलग-थलग जगहों पर शीत लहर और जमीनी ठंड रह सकती है.
रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. जिसकी वजह से आज दिल्ली से आने और जाने वाली 59 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं 13 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और 21 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. ट्रेनों की आवाजाही रुकने से यात्रियों को काफी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है. 21 ट्रेनें रद्द#Delhi: 59 trains delayed, 13 rescheduled and 21 cancelled due to fog and other operational reasons.
— ANI (@ANI) January 3, 2018
13 ट्रेनों के समय में बदला
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पंजाब, हरियणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर पश्चिम झारखंड के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा रह सकता है. बिहार के कुछ जगहों पर और सब हिमालयन वेस्ट बंगाल, असम, मेघालय, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग जगहों पर मध्यम से घना कोहरा रह सकता है. दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा और उत्तर राजस्थान पर अलग-थलग जगहों पर शीत लहर और जमीनी ठंड रह सकती है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















