दिल्ली: सीवर में गिरने से तीन कर्मचारियों समेत 4 की मौत, कई घंटों की कोशिश के बाद NDRF ने निकाले शव
दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में सीवर में गिरने से तीन कर्मचारियों समेत चार लोगों की मौत हो गई है. एनडीआरएफ की टीम ने चारों के शवों को बाहर निकाल लिया है.

दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में बीते दिन दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. ट्रांसपोर्ट नगर में तीन कर्मचारी सीवर में गिर गए जिसे बचाने की कोशिश में एक शख्स भी सीवर में जा गिरा जिसके बाद कई घंटों बचाव कार्य चला लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका. जानकारी के मुताबिक, देर रात एनडीआरएफ की टीम ने चारों के शव सीवर से बाहर निकाले हैं.
एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट हरि निवास का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. सभी के शव सीवर लाइन से बाहर निकाल लिये गए हैं. वहीं, पुलिस के अनुसार, समयपुर बादली थाने को शाम करीब साढ़े छह बजे (6:30) घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी की. दमकल विभाग के अधिकारी भी बचाव कार्य में जुट गए.
#Update | Delhi: The rescue operation has been completed. We have recovered their bodies from the sewer line: Shri Niwas, Assistant Commandant, NDRF pic.twitter.com/IKsmzPvI5v
— ANI (@ANI) March 29, 2022
बताया जा रहा है कि सीवर लगभग 10 फीट गहरा है जिसमें ये चारों जा गिरे थे. वहीं, हादसा तब हुआ जब एमटीएनएल के प्राइवेट कर्मचारी टेलीफोन लाइन डालने का काम कर रहे थे. पुलिस ने बताया है कि हादसे में बच्चू सिंह, पिंटू और सूरज कुमार सहनी पहले सीवर में गिरे. इन्हें बचाने के दौरान 38 साल का रिक्शा चालक रतन लाल भी गहरे सीवर में जा गिरे जिसके बाद अब चारों के शवों को बाहर निकाला गया है.
यह भी पढ़ें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























