Cruise Drugs Case: दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे हाजी अराफात, नवाब मलिक का कच्चा चिट्ठा खोलने का किया दावा
Cruise Drugs Case: मुंबई क्रूज ड्रग्स का मामला पूरी तरह से सियासी रूप अख्तियार कर लिया है. हर रोज नए नए आरोप लगाए जा रहे हैं और उन आरोपों पर पलटवार करने का खेल जारी है.

Cruise Drugs Case: महाराष्ट्र के बीजेपी नेता हाजी अराफात शेख आज दोपहर तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस करके एनसीपी नेता और महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) का कच्चा चिट्ठा खोलेंगे. मुंबई में क्रूज ड्रग्स केस सामने आने के बाद से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस एक दूसरे से उलझ गए हैं. दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का खेल जारी है.
नवाब मलिक का मानसिक संतुलन बिगड़ा- हाजी अराफात
बुधवार को जब एक बार फिर से नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाए तो बीजेपी नेता हाजी अराफात ने नवाब मलिक पर पलटवार किया है. हाजी अराफात शेख ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की और बताया कि नवाब मलिक ने पिक्चर शुरू किया है लेकिन फिल्म को हम खत्म करेंगे. हाजी अराफात शेख ने कहा कि नवाब मलिक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है उन्हें तत्काल मानसिक इलाज की जरूरत है.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक का आरोप है कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाजी अराफात के छोटे भाई को बचाने और जाली नोटों के कारोबार को संरक्षण देने का काम किया. नवाब मलिक के आरोपों के बाद बीजेपी नेता हाजी अराफात शेख भी इस लड़ाई में कूद पड़े. अराफात ने कहा कि मेरे भाई इमरान शेख की नवाब मलिक के साथ फोटो है. उसकी शादी में वो शामिल है. उसके बच्चे के जन्मदिन में उन्होंने केक काटे. यह सारी तस्वीरें हैं. मेरे पास बम नहीं पर नवाब मलिक का कच्चा चिट्ठा मैं खोलूंगा.
यह भी पढ़ें-
Amit Shah Varanasi Visit: आज से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, बैठक कर पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
Kangana Ranaut Controversy: 'भीख में आज़ादी' वाले बयान पर कांग्रेस के निशाने पर कंगना रनौत, पद्मश्री वापस लेने की मांग की
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























