माओवादियों के समर्थन में CPIM, 27 नक्सलियों के एनकाउंटर पर चौंकाने वाला बयान- 'सरकार रोक दे एक्शन...'
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 27 माओवादियों की मुठभेड़ की कड़ी निंदा की है. पार्टी ने सरकार पर माओवादियों से बातचीत की अपील को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने छत्तीसगढ़ में नंबाला केशवराव सहित 27 माओवादियों की मुठभेड़ की ‘कड़ी निंदा’ की. पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने माओवादियों की बातचीत की अपील को नजरअंदाज किया.
सीपीएईएम ने एक बयान में कहा कि माओवादियों से बातचीत नहीं करने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा दिए गए बयान फासीवादी मानसिकता को दर्शाते हैं. वाम दल का कहना है कि कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने सरकार से बातचीत के माओवादियों के अनुरोध पर विचार करने की अपील की है.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने दिया ये बयान?
बयान में कहा गया है, ‘‘माओवादी राजनीति के प्रति हमारे विरोध के बावजूद, हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह बातचीत के लिए उनके (माओवादियों के) अनुरोध को तुरंत स्वीकार करे और सभी अर्धसैनिक अभियानों को तबतक के लिए रोक दे.’’ नक्सल आंदोलन का शीर्ष नेता और रीढ़, सीपीएम -माओवादी का महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू बुधवार को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए 27 खूंखार नक्सलियों में शामिल था.
CPIM Polit Bureau statement on the Encounter of 27 #Maoists in Chhattisgarh.
— CPI (M) (@cpimspeak) May 22, 2025
Read the statement at: https://t.co/oqSbJFLxJo pic.twitter.com/z5sxxaDqqa
27 नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रुपये का इनाम
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए सभी 27 नक्सलियों की पहचान राज्य में खूंखार नक्सलियों के रूप में की गई, जिन पर कुल 3.33 करोड़ रुपये का इनाम था. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़े अभियान में से एक में सुरक्षाबलों ने बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में 12 महिला नक्सली भी मारी गई.
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवानों की भी मौत हो गई. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान बुधवार को छत्तीसगढ़ में एक करोड़ रुपये के इनामी बसवराजू (70) के रूप में हुई, जबकि अन्य की पहचान गुरुवार को हुई.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





















